चूरू. निकटवर्ती गांव बिनासर के एक युवक को ऑनलाइन शॉपिंग करना भारी पड़ गया. साइबर ठगों ने ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर युवक के साथ 5 हजार रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.
बिनासर गांव के 23 वर्षीय अनिल ने बताया कि उसने ऑनलाइन एक 350 रुपए की टी-शर्ट का आर्डर दिया था. लेकिन, डिलीवरी के समय और कुछ आने पर उसने वह रिटर्न कर दिया जिसके बाद उसे एक कॉल आया और एक लिंक पर क्लिक करने का कहा गया जैसे ही युवक ने लिंक पर क्लिक किया तो उसके बैंक अकाउंट से करीब 5 हजार रुपए उड़ चुके थे.
युवक को अपने साथ हुई ठगी की वारदात का पता लगा तो युवक ने तुरंत लिखित शिकायत पुलिस थाने में दी. लेकिन, अब पीड़ित युवक कैमरे के सामने लोगों से साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील कर रहा है और कह रहा है सावधान रहो सतर्क रहो.
पढ़ें- स्पेशल: भुलाहेड़ा माता मंदिर में विराजती हैं सातों बहनें...क्या है विशेषताएं, यहां जानें
बता दें कि चूरू में इससे पहले भी साइबर ठगों के जाल में कई लोग आ चुके हैं. जिन्होंने पुलिस में रिपोर्ट भी दी लेकिन, पुलिस इन साइबर ठगों तक पहुचने में नाकाम साबित हो रही है.