चूरू. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को कारवाई करते हुए फायरिंग और मारपीट के मामले में एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. साथ ही मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 15 जून को शहर के वार्ड संख्या 24 के किशोर ने 4 नामजद सहित 4 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.
शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि शहर में 14 जून की रात को फायरिंग और मारपीट की वारदात को गिरफ्तार आरोपी ने अंजाम दिया था, जिसका मुकदमा 15 जून को वार्ड संख्या 24 के एक किशोर ने कोतवाली थाना में चार नामजद सहित तीन-चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.
पढ़ें- चूरू: वारदात के 17 घंटे के भीतर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर संदीप कायदान को दबोचा
कच्छावा ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर संदीप कायदान को मामला दर्ज होने के 17 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. उसी मामले में फरार चल रहे आरोपी प्रधुम्न सिंह को गिरफ्तार किया गया है और मामले में एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है.
जानकारी के अनुसार बुधवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रधुम्न सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. फायरिंग और मारपीट की इस वारदात में एक किशोर सहित 2 युवक घायल हुए थे. पुलिस को मौके से 2 खाली कारतूस भी मिले थे, जिसके बाद से कोतवाली थाना पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही थी. बहरहाल, पुलिस मामले में एक अन्य आरोपी की और तलाश कर रही है.