ETV Bharat / state

Churu Road Accident: दुल्हन के भाई की सड़क हादसे में मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां - death of bride brother

चूरू में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य को घायल अवस्था में बीकानेर रेफर किया गया है. युवक की आज दो बहनों की शादी थी और वह खरीदारी के लिए बाजार जा रहा था. दुल्हन के भाई की मौत से परिवार में मातम छा गया है.

Churu Road Accident,  चूरू सड़क हादसा
दुल्हन के भाई की सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 8:33 PM IST

चूरू. शादी की खरीदारी के लिए रविवार को दुल्हन का भाई बाइक से खरीदारी करने के लिए बाजार जा रहा था. रास्ते में बाइक फिसलने से हादसा हो गया जिसमें उसकी मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. युवक की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं हैं.

रतनगढ़ स्थित घर में मायरा भरने की रस्म चल रही थी. परिवार में खुशियों का माहौल था और रात में बहनें सात फेरे लेकर ससुराल जाने वाली थीं लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. शादी के सामान की खरीदारी करने के लिए दुल्हन के रिश्ते में दो भाई बाइक पर सवार होकर रतनगढ़ आ रहे थे कि मेगा हाइवे पर बजरंग धोरा के पास बाइक स्लिप हो गई. हादसे एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली.

पढ़ें. dungarpur Accident: डिमिया तालाब में नहाते समय 2 बच्चों की डूबने से मौत

एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि कांगड़ निवासी भागीरथ स्वामी की दो बेटियां ममता व सरोज की शादी आज रविवार को है. सरदारशहर तहसील के गांव सारसर व लूणकरणसर तहसील के गांव सूंइ से बारात आनी थी. घर पर ननिहाल पक्ष के लोग आए हुए थे और मायरे की रस्म निभाई जा रही थी. इसी दौरान शादी समारोह के सामान की खरीदारी करने के लिए दुल्हन के रिश्ते में भाई 20 वर्षीय गिरधारीलाल व 22 वर्षीय बनवारीलाल स्वामी गांव कांगड़ से बाइक पर सवार होकर रतनगढ़ आ रहे थे.

गांव लधासर से पहले मेगा हाईवे पर बजरंग धोरा के पास बाइक फिसल गई. बाइक पर सवार रिश्ते में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर गिरधारी को मृत घोषित कर दिया. बनवारीलाल को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया.

चूरू. शादी की खरीदारी के लिए रविवार को दुल्हन का भाई बाइक से खरीदारी करने के लिए बाजार जा रहा था. रास्ते में बाइक फिसलने से हादसा हो गया जिसमें उसकी मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. युवक की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं हैं.

रतनगढ़ स्थित घर में मायरा भरने की रस्म चल रही थी. परिवार में खुशियों का माहौल था और रात में बहनें सात फेरे लेकर ससुराल जाने वाली थीं लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. शादी के सामान की खरीदारी करने के लिए दुल्हन के रिश्ते में दो भाई बाइक पर सवार होकर रतनगढ़ आ रहे थे कि मेगा हाइवे पर बजरंग धोरा के पास बाइक स्लिप हो गई. हादसे एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली.

पढ़ें. dungarpur Accident: डिमिया तालाब में नहाते समय 2 बच्चों की डूबने से मौत

एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि कांगड़ निवासी भागीरथ स्वामी की दो बेटियां ममता व सरोज की शादी आज रविवार को है. सरदारशहर तहसील के गांव सारसर व लूणकरणसर तहसील के गांव सूंइ से बारात आनी थी. घर पर ननिहाल पक्ष के लोग आए हुए थे और मायरे की रस्म निभाई जा रही थी. इसी दौरान शादी समारोह के सामान की खरीदारी करने के लिए दुल्हन के रिश्ते में भाई 20 वर्षीय गिरधारीलाल व 22 वर्षीय बनवारीलाल स्वामी गांव कांगड़ से बाइक पर सवार होकर रतनगढ़ आ रहे थे.

गांव लधासर से पहले मेगा हाईवे पर बजरंग धोरा के पास बाइक फिसल गई. बाइक पर सवार रिश्ते में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर गिरधारी को मृत घोषित कर दिया. बनवारीलाल को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.