चूरू. सादुलपुर के अंबेडकर सर्किल के निकट अपने घर से रविवार की दोपहर को लापता हुए 12 वर्षीय बालक (Sensation Due to Dead Body in Sadulpur) दीपांशु का शव गांव न्यांगली की रोही स्थित एक पानी के कुंड में सोमवार शाम को मिला है. थाना अधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा ने बताया कि बालक का शव निकटवर्ती गांव न्यांगली से लाखलाण की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित सुरजन सिंह भाटी के खेत की कुंड में मिला है.
तहसील के गांव राघा छोटी का संदीप पूनिया अंबेडकर सर्किल के निकट स्थित पेट्रोल पंप के पीछे बनवाए गए अपने मकान में रहता था. इनके 12 वर्षीय पुत्र का बच्चों से आपस में झगड़ा हो गया था. उसके बाद वह घर से निकल गया, जिसका शव कुंड में पड़ा मिला है. बालक के शव मिलने की खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को कुंड से बाहर निकलवाया और शव का राजगढ़ के राजकीय रेफरल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया.
पढ़ें : Suicide case in Jodhpur: युवक-युवती ने मालगाड़ी के आगे कूद कर की आत्महत्या
शव की सूचना भेड़-बकरियां चराने वाले पाली ने दी. उसके बाद न्यांगली के जयवीर सिंह ने राजगढ़ पुलिस को सूचना दी. गैरतलब है कि राघाछोटी गांव निवासी हाल निवासी संदीप कुमार उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड संख्या एक ने सोमवार को ही मामला दर्ज करवाया था. जिसमें उसने बताया कि तारानगर सड़क पर उसका आवास है. रविवार दोपहर को घर से उसका 12 वर्षीय पुत्र दीपांशु बिना बताए घर से निकल गया, जो कि खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिल पाया था.