चूरू. जिले में पुलिस की ओर से हो रहे लाइव ऑनलाइन चैट सेशन की श्रृंखला में शुक्रवार को प्रख्यात कॉमेडियन ख्याली सहारण और बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय फेसबुक लाइव के जरिए लोगों से रूबरू हुए. प्रख्यात कॉमेडियन ख्याली सहारण ने जहां लोगों को खूब हंसाया और गुदगुदाया तो वहीं बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय ने अपने जीवन के पहले फिल्मी गीत और राजस्थानी लोक गीत गाकर लाइव सेशन में जनता को सुरीली शाम का तोहफा दिया.
बॉलीवुड के प्रख्यात सिंगर रविंद्र उपाध्याय शुक्रवार को चूरू पुलिस के फेसबुक पेज पर लाइव रहे. इस दौरान उन्होंने एसडी बर्मन, मोहम्मद रफी, मन्ना डे सहित अन्य की आवाज से सजे गीत और संगीत को अपनी आवाज में सुनाया. वहीं, प्रख्यात कॉमेडियन ख्याली सहारण ने जनता से बात करते हुए हंसते खिलखिलाते हुए जीवन दर्शन की बातें की.
पढ़ें- सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 5 एक ही परिवार के
उन्होंने कहा हंसना एक कला है और हंसी बांटना उससे भी बड़ी कला है. उन्होंने कहा हंसने से चेहरे की सारी मांसपेशियां काम करती है और हमेशा यह ध्यान रखें कि जानवर नहीं हंसते इसलिए हमें हंसना चाहिए. उन्होंने खुद के बारे में कहा कि उनका चेहरा ऐसा है कि गांव में उसे झरिया कहते हैं, लेकिन मुंबई में उसे डिंपल कहते हैं.
ख्याली सहारण ने अपने नाम के बारे में बताया कि या तो प्यार शब्द ढाई अक्षर का होता है या फिर मेरा नाम ढाई अक्षर का है. उन्होंने कहा कि वे बचपन से कॉमेडियन नहीं थे. स्कूल में बाल सभा से उनका कॉमेडी का सफर शुरू हुआ और इसके बाद नाटक किए और मुंबई का रुख हुआ.
पढ़ें- स्पेशल: कोटा में फंसे 8 हजार बिहार के मजदूर, सरकार से सवाल-कब चलेगी घर वापसी के लिए ट्रेनें
रविंद्र उपाध्याय ने अपने जीवन के पहले फिल्मी गीत, फिल्म इकबाल का गाना 'आंखों में सपना...सपनों में आशा' भी सुनाया और उन्होंने फिल्म तलाश के गीत 'जिया लागे ना तुम बिन' भी सुनाया. इस दौरान उन्होंने राजस्थानी गीत 'हरियाली बन्ना', 'धरती धोरा री' भी सुनाया.
उन्होंने कहा कि राजस्थानी लोकगीत और कलाओं को सपोर्ट करें. राजस्थानी गीत और संगीत को सपोर्ट करना हम सबका फर्ज है. ठीक वैसे ही जैसे लॉकडाउन के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करना हमारा धर्म है. बता दें कि रविंद्र उपाध्याय ने प्रदेश की निर्भया स्क्वाड के लिए भी गीत तैयार किया है.