ETV Bharat / state

भाजपा युवा मोर्चा ने बिजली-पानी की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

चूरू में बिजली-पानी की समस्याओं को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक साथ विद्युत विभाग और जलदाय विभाग के 17 कार्यालयों में ज्ञापन सौंपा. साथ ही मांगें नहीं मानने पर जिले भर में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

Protest regarding water power, BJP Yuva Morcha Protest
भाजपा युवा मोर्चा ने बिजली-पानी की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 10:00 PM IST

चूरू. भाजपा युवा मोर्चा ने मंगलवार को बिजली पानी की समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग और जलदाय विभाग के कार्यालयों में प्रदर्शन किया. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अभिषेक चोटिया की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए विद्युत विभाग कार्यालय में मोमबत्ती जला प्रदर्शन किया. युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जिले में एक साथ 17 कार्यालयों में मोमबत्ती जुलूस निकालकर विरोध दर्ज करवाया.

भाजपा युवा मोर्चा ने बिजली-पानी की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अधीक्षण अभियंता का घेराव किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा. भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक चोटिया ने बताया कि पानी और बिजली की समस्याओं से जिले के लोग परेशान हैं.

पढ़ें- कोटा: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सोशल डिस्टेंसिंग भूले कार्यकर्ता

जलदाय विभाग में प्रदर्शन करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहर और गांवों में ट्यूबवेल खराब पड़े हैं. टैंकरों से समय पर पानी नहीं भेजा जा रहा है. ऐसी ही अनेक समस्याओं को लेकर जलदाय विभाग में भी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक चोटिया ने बताया कि अगर इन सभी समस्याओं का समाधान दस दिनों में नहीं किया गया तो भाजपा युवा मोर्चा जिले में आंदोलन करेगी.

लटकते बिजली तार हादसों को दे रहे न्योता

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि शहर में प्रचंड गर्मी में भी अघोषित बिजली कटौती ने जिले वासियों को परेशान कर रखा है. वर्षों पुराने लोहे के खंभे बारिश की सीजन में बड़े हादसों को न्योता दे रहे हैं. शहर में झूलते बिजली के तार हर रोज हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं. बिना तार फेंसिंग के जमीन से सटे ट्रांसफार्मर जन हानि व पशु हानि का कारण बन सकते हैं. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने करंट की चपेट में आए मृतकों के परिजनों को लंबित मुआवजा तुरंत प्रभाव से देने की मांग की.

चूरू. भाजपा युवा मोर्चा ने मंगलवार को बिजली पानी की समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग और जलदाय विभाग के कार्यालयों में प्रदर्शन किया. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अभिषेक चोटिया की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए विद्युत विभाग कार्यालय में मोमबत्ती जला प्रदर्शन किया. युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जिले में एक साथ 17 कार्यालयों में मोमबत्ती जुलूस निकालकर विरोध दर्ज करवाया.

भाजपा युवा मोर्चा ने बिजली-पानी की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अधीक्षण अभियंता का घेराव किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा. भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक चोटिया ने बताया कि पानी और बिजली की समस्याओं से जिले के लोग परेशान हैं.

पढ़ें- कोटा: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सोशल डिस्टेंसिंग भूले कार्यकर्ता

जलदाय विभाग में प्रदर्शन करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहर और गांवों में ट्यूबवेल खराब पड़े हैं. टैंकरों से समय पर पानी नहीं भेजा जा रहा है. ऐसी ही अनेक समस्याओं को लेकर जलदाय विभाग में भी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक चोटिया ने बताया कि अगर इन सभी समस्याओं का समाधान दस दिनों में नहीं किया गया तो भाजपा युवा मोर्चा जिले में आंदोलन करेगी.

लटकते बिजली तार हादसों को दे रहे न्योता

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि शहर में प्रचंड गर्मी में भी अघोषित बिजली कटौती ने जिले वासियों को परेशान कर रखा है. वर्षों पुराने लोहे के खंभे बारिश की सीजन में बड़े हादसों को न्योता दे रहे हैं. शहर में झूलते बिजली के तार हर रोज हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं. बिना तार फेंसिंग के जमीन से सटे ट्रांसफार्मर जन हानि व पशु हानि का कारण बन सकते हैं. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने करंट की चपेट में आए मृतकों के परिजनों को लंबित मुआवजा तुरंत प्रभाव से देने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.