चूरू. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का शनिवार को चूरू में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री राजे राजगढ़ जाते समय कुछ समय के लिए चूरू में रतननगर बाइपास तिराहे के पास रुकी थी. इसी दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुष्प-गुच्छ देकर राजे का स्वागत किया. वहीं भाजयुमो की ओर से राजे को तलवार भेंट की गई.
बता दें कि वसुंधरा राजे राजगढ़ में सांसद राहुल कस्वां की दादी के देहांत पर शौक व्यक्त करने के लिए जा रही थी. इस दौरान पूर्व सीएम के साथ राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर और रतनगढ़ से विधायक अभिनेष महर्षि सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे. वहीं इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से भाजपा जिंदाबाद और वसुंधरा राजे तुम संघर्ष करो जैसे नारे भी लगाए गए.
पढ़ेंः युवाओं की केंद्र सरकार से अपीलः बजट में बेरोजगारी को करें खत्म
तीन घंटे किया इंतजार-
रतननगर बाइपास पर वसुंधरा राजे का दोपहर 12 बजे पहुचने का कार्यक्रम था और राजगढ़ एक बजे पहुचना था. लेकिन वे चूरू बाइपास पर दोपहर बाद करीब तीन बजे पहुचीं. राजे ने लंबे समय तक कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए इंतजार के लिए धन्यवाद दिया है. वहीं यहां से पूर्व सीएम राजगढ़ के लिए रवाना हो गई.
पढ़ेंः जयपुरः CAA-NRC के खिलाफ दूसरे दिन भी धरना जारी , पुलिस ने बैनर से 'शाहीन बाग' नाम हटवाया
इस दौरान युवा मोर्चा की ओर से तलवार और महिला मोर्चा की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक चोटिया, भाजपा महामंत्री दौलत तंवर, मंडल अध्यक्ष धनराज सैनी और नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.