ETV Bharat / state

लगता नहीं है कि गहलोत सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी, बीजेपी कार्यकर्ता आज भी चुनाव के लिए तैयार : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी - Gehlot government

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने पंजाब के घटनाक्रम को देखते हुए कहा कि गहलोत सरकार अपना कार्यकाल नहीं पूरा कर पाएगी. पार्टी के कार्यकर्ता आज भी अगर चुनाव हो तो उसके लिए तैयार है.

BJP state vice-president Madhoram Chaudhary, Churu news
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 9:11 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 9:30 PM IST

चूरू. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने कांग्रेस सरकार को लेकर बयान दिया है. माधोराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में शह मात का खेल चल रहा है. उस हिसाब से लगता नहीं की राजस्थान सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी. साथ ही चौधरी ने कहा कि भाजपा और पार्टी के कार्यकर्ता आज भी अगर चुनाव हो तो उसके लिए तैयार है.

उन्होंने कहा कि जनता प्रदेश सरकार से त्रस्त हैं. 20 महीने से मुख्यमंत्री अपने घर से नहीं निकले. पूरे देश में शायद ये पहले मुख्यमंत्री होंगे कि जनता में त्राहिमाम मच रही है और जनता की कोई सुधबुध लेने वाला नहीं है.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी का बयान

चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री उल्टे सीधे स्टेटमेंट देते हैं. एक दूसरे को नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं. बीजेपी ने कोरोना काल में लोगों के बीच में जाकर अच्छा काम किया और लोगों की सेवा का कार्य किया है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान पर 'पंजाब इम्पैक्ट' : सिद्धू के इस्तीफे से पायलट कैंप निराश..कैबिनेट विस्तार और बाकी फैसलों पर आलाकमान 'होल्ड मोड' पर

माधोराम चौधरी ने कहा कि बीजेपी सिर्फ नारों की पार्टी नहीं है. यह सेवा करने वाली पार्टी है और लोगों के बीच में रहने वाली पार्टी है. पार्टी का कार्यकर्ता आज भी चुनाव के लिए तैयार खड़ा है. प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में नियुक्तियों के सवाल पर चौधरी ने कहा कि जब से कांग्रेस राज में आई है. वह अपनी सरकार बचाने के अलावा कुछ काम नहीं कर रही. जब सरकार ही अस्थिर चल रही है तो नियुक्तियां कैसे होगी.

प्रदेश उपाध्यक्ष ने मंडल सत्यापन की बैठक में लिया भाग

चूरू दौरे पर रहे चौधरी ने जिला मुख्यालय के दादू भवन में आयोजित हुई. मंडल सत्यापन की बैठक में भी भाग लिया. बैठक में जिला संगठन प्रभारी रामगोपाल सुथार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर वासुदेव चावला, बसंत शर्मा शर्मा भी मौजूद रहे.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी एक विचारधारा आधारित पार्टी है और उसकी विचारधारा में राष्ट्रीयता है. भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि वह देश के अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति से संपर्क साधकर उसे भाजपा जैसी राष्ट्रवादी पार्टी के साथ जोड़े इसके लिए सशक्त मंडल का होना अति आवश्यक है.

चूरू. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने कांग्रेस सरकार को लेकर बयान दिया है. माधोराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में शह मात का खेल चल रहा है. उस हिसाब से लगता नहीं की राजस्थान सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी. साथ ही चौधरी ने कहा कि भाजपा और पार्टी के कार्यकर्ता आज भी अगर चुनाव हो तो उसके लिए तैयार है.

उन्होंने कहा कि जनता प्रदेश सरकार से त्रस्त हैं. 20 महीने से मुख्यमंत्री अपने घर से नहीं निकले. पूरे देश में शायद ये पहले मुख्यमंत्री होंगे कि जनता में त्राहिमाम मच रही है और जनता की कोई सुधबुध लेने वाला नहीं है.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी का बयान

चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री उल्टे सीधे स्टेटमेंट देते हैं. एक दूसरे को नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं. बीजेपी ने कोरोना काल में लोगों के बीच में जाकर अच्छा काम किया और लोगों की सेवा का कार्य किया है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान पर 'पंजाब इम्पैक्ट' : सिद्धू के इस्तीफे से पायलट कैंप निराश..कैबिनेट विस्तार और बाकी फैसलों पर आलाकमान 'होल्ड मोड' पर

माधोराम चौधरी ने कहा कि बीजेपी सिर्फ नारों की पार्टी नहीं है. यह सेवा करने वाली पार्टी है और लोगों के बीच में रहने वाली पार्टी है. पार्टी का कार्यकर्ता आज भी चुनाव के लिए तैयार खड़ा है. प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में नियुक्तियों के सवाल पर चौधरी ने कहा कि जब से कांग्रेस राज में आई है. वह अपनी सरकार बचाने के अलावा कुछ काम नहीं कर रही. जब सरकार ही अस्थिर चल रही है तो नियुक्तियां कैसे होगी.

प्रदेश उपाध्यक्ष ने मंडल सत्यापन की बैठक में लिया भाग

चूरू दौरे पर रहे चौधरी ने जिला मुख्यालय के दादू भवन में आयोजित हुई. मंडल सत्यापन की बैठक में भी भाग लिया. बैठक में जिला संगठन प्रभारी रामगोपाल सुथार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर वासुदेव चावला, बसंत शर्मा शर्मा भी मौजूद रहे.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी एक विचारधारा आधारित पार्टी है और उसकी विचारधारा में राष्ट्रीयता है. भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि वह देश के अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति से संपर्क साधकर उसे भाजपा जैसी राष्ट्रवादी पार्टी के साथ जोड़े इसके लिए सशक्त मंडल का होना अति आवश्यक है.

Last Updated : Sep 29, 2021, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.