सादुलपुर (चुरू). पंचायत समिति चुनाव में भाजपा ने प्रधान बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है. प्रधान की दौड़ में सबसे पहला नाम भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की भाभी ओमपति का चल रहा है. हालांकि फाइनल नामों की चर्चा के लिए बुधवार रात्रि को भाजपा की बैठक होनी है. भाजपा के सभी निर्वाचित प्रत्याशी सालासर में इकट्ठे हैं तथा प्रधान बनाने के लिए एक सदस्य का समर्थन जरूरी है. भाजपा को 33 वार्डों में से 16 वार्डों में जीत मिली है. ऐसी स्थिति में एक सदस्य का बहुमत भाजपा को जरूरी है.
कयास ये भी है कि बसपा का भाजपा को समर्थन मिल सकता है या फिर निर्वाचित पांच निर्दलीय प्रत्याशियों में से भाजपा को समर्थन की आशा बताई जा रही है, लेकिन प्रधान की दौड़ में ओमपति का नाम जोरों पर है. वहीं चुनाव में साांसद राहुल कस्वा के प्रयास रंग लाए हैं, जिनकी मेहनत से भाजपा ने 16 सीट चुनाव जीतकर प्रधान बनाने की जोड़-तोड़ शुरू कर दी है. सांसद ने बताया कि कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ जनता ने भाजपा को जनमत दिया है.
यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन का 14वां दिन, सरकार ने किसानों को भेजा संशोधन प्रस्ताव
उन्होंने कहा कि घोषणाओं से विकास नहीं होता. धरातल पर विकास होना जरुरी है. सांसद ने बताया कि कार्यकर्तओं की मेहनत और लगन से भाजपा को जीत मिली है. सांसद ने कहा कि मतदाताओं ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है. इसके अलावा निर्वाचित सदस्यों तथा नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश बैरासरिया, देहात भाजपा अध्यक्ष सतवीर पूनिया आदि ने भी मिठाई वितरण कर खुशी जताई. वहीं भाजपा प्रवक्ता कुलदीप पूनिया ने बताया कि प्रधान के लिए रात्रि को होने वाली बैठक में निर्णय लिया जाएगा तथा प्रधान पद की दौड़ में ओमपति ने भी गुरुवार को नामांकन-पत्र दाखिल करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.