ETV Bharat / state

रामदरबार प्रवेश द्वार ध्वस्तीकरण मामला : कलेक्ट्रेट में भाजपा नेताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, लगाए जय श्री राम के नारे... - churu hindi news

रामदरबार प्रवेश द्वार ध्वस्तीकरण मामला अब तूल पकड़ता (Salasar Ramdarbar Demolished in Churu) दिख रहा है. भाजपा नेताओं ने इसके विरोध में पोर्च में हनुमान चालीसा का पाठ किया और जय श्री राम के नारे भी (BJP Protest in Collectorate churu) लगाए. इसके साथ ही दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एडीएम को ज्ञापन भी दिया है.

BJP Protest in Collectorate
रामदरबार प्रवेश द्वार ध्वस्तीकरण मामला
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 5:31 PM IST

चूरू. सालासर में रामदरबार प्रवेश द्वार ध्वस्तीकरण मामला (Ramdarbar in Rajasthan) अब उग्र होता जा रहा है. भाजपा नेताओं ने इसका कड़ा विरोध किया है. इसी क्रम में कलेक्ट्रेट में भाजपा नेताओं ने पोर्च में हनुमान चालीसा का पाठ किया और जय श्री राम के लगाएं नारे. इसके साथ ही प्रवेश द्वार को पुनः बनवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. इसको लेकर नेताओं ने एडीएम के नाम ज्ञापन भी दिया है.

लगाए जय श्री राम के नारे : चूरू जिले के सालासर में रामदरबार मूर्तियां लगे द्वार को ध्वस्त करने के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने (Salasar Ramdarbar Demolished in Churu) सोमवार को कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाज़ी की. कलेक्ट्रेट परिसर में लामबंद हुए भाजपा नेताओं ने पोर्च में हनुमान चालीसा का पाठ किया और जय श्री राम के नारों के साथ प्रदर्शन (BJP Protest in Collectorate churu) किया. यथास्थान रामदरबार लगी मूर्तियों का भव्य प्रवेश द्वार बनवाने तथा दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एडीएम को ज्ञापन दिया गया है.

पढ़ें-रामदरबार प्रवेश द्वार ध्वस्तीकरण मामला: शेखावत बोले- कांग्रेस को हिन्दुओं की भावनाएं आहत करने में आनंद आता है...राठौड़ ने दी आंदोलन की चेतावनी

इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार हिंदू हितों पर कुठाराघात कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिस तरह बेरहमी से राम दरबार की मूर्तियों को तोड़ा गया उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है. भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की अगुवाई में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक की मांगों को नहीं मान लिया जाता.

क्या है पूरा मामला : जिले के सालासर-सुजानगढ़ में राम दरबार की मूर्ति लगे द्वार को बुलडोजर से ध्वस्त करने का मामला सामने आया है. फोरलेन बनाने के लिए इस रोड को चौड़ा किया जाना था, इसीलिए पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों ने इस गेट को 15 मार्च की रात को ध्वस्त कर दिया था. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सुजानगढ़ में प्रदर्शन, पुलिस जाप्ता तैनात : विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करने पर मुख्यमंत्री के खिलाफा प्रदर्शन किया. इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारे एवं जयकारे लगाए.

पुलिस जाप्ता तैनात : विहिप व बजरंग दल के प्रदर्शन के दौरान पुलिस उपाधीक्षक रामप्रताप विश्नोई के मार्गदर्शन एवं सीआई सत्येन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात था. गांधी चौक एवं एडीएम कार्यालय सहित गांधी चौक से एडीएम कार्यालय तक निकाली गई रैली के दौरान पुलिस जाप्ता पूरे प्रदर्शन में मुस्तैदी के साथ तैनात था. पुलिस के साथ ही आरएएसी के जवानों की भी तैनाती की गई थी.

चूरू. सालासर में रामदरबार प्रवेश द्वार ध्वस्तीकरण मामला (Ramdarbar in Rajasthan) अब उग्र होता जा रहा है. भाजपा नेताओं ने इसका कड़ा विरोध किया है. इसी क्रम में कलेक्ट्रेट में भाजपा नेताओं ने पोर्च में हनुमान चालीसा का पाठ किया और जय श्री राम के लगाएं नारे. इसके साथ ही प्रवेश द्वार को पुनः बनवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. इसको लेकर नेताओं ने एडीएम के नाम ज्ञापन भी दिया है.

लगाए जय श्री राम के नारे : चूरू जिले के सालासर में रामदरबार मूर्तियां लगे द्वार को ध्वस्त करने के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने (Salasar Ramdarbar Demolished in Churu) सोमवार को कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाज़ी की. कलेक्ट्रेट परिसर में लामबंद हुए भाजपा नेताओं ने पोर्च में हनुमान चालीसा का पाठ किया और जय श्री राम के नारों के साथ प्रदर्शन (BJP Protest in Collectorate churu) किया. यथास्थान रामदरबार लगी मूर्तियों का भव्य प्रवेश द्वार बनवाने तथा दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एडीएम को ज्ञापन दिया गया है.

पढ़ें-रामदरबार प्रवेश द्वार ध्वस्तीकरण मामला: शेखावत बोले- कांग्रेस को हिन्दुओं की भावनाएं आहत करने में आनंद आता है...राठौड़ ने दी आंदोलन की चेतावनी

इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार हिंदू हितों पर कुठाराघात कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिस तरह बेरहमी से राम दरबार की मूर्तियों को तोड़ा गया उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है. भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की अगुवाई में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक की मांगों को नहीं मान लिया जाता.

क्या है पूरा मामला : जिले के सालासर-सुजानगढ़ में राम दरबार की मूर्ति लगे द्वार को बुलडोजर से ध्वस्त करने का मामला सामने आया है. फोरलेन बनाने के लिए इस रोड को चौड़ा किया जाना था, इसीलिए पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों ने इस गेट को 15 मार्च की रात को ध्वस्त कर दिया था. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सुजानगढ़ में प्रदर्शन, पुलिस जाप्ता तैनात : विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करने पर मुख्यमंत्री के खिलाफा प्रदर्शन किया. इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारे एवं जयकारे लगाए.

पुलिस जाप्ता तैनात : विहिप व बजरंग दल के प्रदर्शन के दौरान पुलिस उपाधीक्षक रामप्रताप विश्नोई के मार्गदर्शन एवं सीआई सत्येन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात था. गांधी चौक एवं एडीएम कार्यालय सहित गांधी चौक से एडीएम कार्यालय तक निकाली गई रैली के दौरान पुलिस जाप्ता पूरे प्रदर्शन में मुस्तैदी के साथ तैनात था. पुलिस के साथ ही आरएएसी के जवानों की भी तैनाती की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.