चूरू. राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ (BJP leader Rajendra Rathod) ने कहा कि राज्य में सरकार नाम की चीज दिखाई नहीं दे रही है. प्रदेश का हर वर्ग अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया सीएम गहलोत केवल अपनी कुर्सी बचाने के लिए ही कार्य कर रहे हैं. गुरुवार को जिला मुख्यालय पर भाजपा ने धरना-प्रदर्शन किया. इस मौके पर भाजपा नेताओं ने सीएम गहलोत पर जमकर निशाना साधा (BJP attacks CM Ashok Gehlot) .
राजेंद्र सिंह राठौड़ ने आम सभा को संबोधित किया. चूरू जिले में व्याप्त अव्यवस्थाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में अव्यवस्थाओं का आलम है. सड़कों की हालत जर्जर है. किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है. जगह-जगह माफियाओं का राज दिखाई देता है. भ्रष्टाचार अपने चरम पर है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया के सामने स्पष्ट रूप से शिक्षक घूसखोरी का आरोप लगा रहे हैं. किसी पर भी कार्रवाई नहीं की जा रही है.बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने अगर अपनी कार्यशैली को नहीं सुधारा तो भाजपा प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन करेगी. सांसद राहुल कस्वा ने प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताया.
उन्होंने कहा कि किसान का कर्जा माफ करने के वादे के साथ सत्तारूढ़ हुई गहलोत सरकार ने किसानों को ठगा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से प्रदेश के किसानों को वंचित रखा जा रहा है. गहलोत सरकार ओछी हरकतों पर उतर आई है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि कैबिनेट के सदस्य उनके नियंत्रण में नहीं है.