चूरू. सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद प्रदेश की इन तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के प्रचार के दरमियान प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्रियों ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में की जन सभाओं में बिजली, पानी और महंगाई के मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरा.
भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में हुई जन सभाओं में नाथी का बाड़ा भी खूब चला. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन देने आए शिक्षकों के साथ वार्ता के वायरल हुए वीडियो ने सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में भी खूब सुर्खियां बटोरी.
पीसीसी चीफ की ओर से ज्ञापन देने आए शिक्षकों का ये कहना है कि ये नाथी का बाड़ा है क्या. बयान को भाजपा नेताओं ने सभाओं में खूब उठाया और ठहाके लगाए यहां तक कि भाजपा के दिग्गज नेताओं ने अपने भाषणों की शुरुआत भी नाथी के बाड़े से की. बावजूद इसके नाथी का बाड़ा भाजपा की उपचुनाव में नैया पार लगाने में नाकामयाब रहा.