ETV Bharat / state

चूरू: भाजपा ने DM से की संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की, कहा चूरू में बढ़ रहा है सामुदायिक संक्रमण का खतरा - जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गांवड़े

चूरू में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. साथ ही कानून व्यवस्था भी चरमरा गई है. जिसको देखते हुए शुक्रवार को भाजपा ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपाइयों ने चूरू में संम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की भी मांग की है.

चूरू न्यूज, rajasthan news
भाजपा ने DM से की पूर्ण लॉकडाउन की मांग की
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 8:20 PM IST

चूरू. जिले की बिगड़ी चिकित्सा व्यवस्था, बिजली के बिलों में बढ़ोतरी और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जिला भाजपा ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हाथों में काले झंडे लहराते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे.

भाजपा ने DM से की पूर्ण लॉकडाउन की मांग की

यहां भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर डॉक्टर प्रदीप के गांवड़े को ज्ञापन सौप कर जिले में बिगड़ी चिकित्सा सेवाओं को सुधारने की मांग की. साथ ही जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच भाजपाइयों ने जिला कलेक्टर से चूरू में पूर्ण लॉकडाउन लगवाने की मांग की.

जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि पिछले एक डेढ़ साल में यहां की व्यवस्थाएं चरमरा सी गई है. चाहे वो कानून व्यवस्था हो या फिर चिकित्सा व्यवस्था यहां अव्यवस्थाओं का आलम है. ज्ञापन के माध्यम से भाजपा ने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि अव्यवस्थाओं का निराकरण शीघ्रता से किया जाए, अन्यथा भाजपा इसके लिए बड़ा आंदोलन करेगी.

पढ़ें- राजस्थान में 17 साल बाद अपने बिछड़े परिवार से मिले सतीश

भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन चूरू के अस्पतालों में अव्यवस्थाओं का आलम है. यहां कोरोना की जांच सही ढंग से नहीं हो रही है. जांच रिपोर्ट आने में पांच से सात दिन लग जाते हैं. उन्होंने कहा कि चूरू सामुदायिक संक्रमण की ओर बढ़ रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक इसकी रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

चूरू. जिले की बिगड़ी चिकित्सा व्यवस्था, बिजली के बिलों में बढ़ोतरी और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जिला भाजपा ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हाथों में काले झंडे लहराते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे.

भाजपा ने DM से की पूर्ण लॉकडाउन की मांग की

यहां भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर डॉक्टर प्रदीप के गांवड़े को ज्ञापन सौप कर जिले में बिगड़ी चिकित्सा सेवाओं को सुधारने की मांग की. साथ ही जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच भाजपाइयों ने जिला कलेक्टर से चूरू में पूर्ण लॉकडाउन लगवाने की मांग की.

जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि पिछले एक डेढ़ साल में यहां की व्यवस्थाएं चरमरा सी गई है. चाहे वो कानून व्यवस्था हो या फिर चिकित्सा व्यवस्था यहां अव्यवस्थाओं का आलम है. ज्ञापन के माध्यम से भाजपा ने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि अव्यवस्थाओं का निराकरण शीघ्रता से किया जाए, अन्यथा भाजपा इसके लिए बड़ा आंदोलन करेगी.

पढ़ें- राजस्थान में 17 साल बाद अपने बिछड़े परिवार से मिले सतीश

भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन चूरू के अस्पतालों में अव्यवस्थाओं का आलम है. यहां कोरोना की जांच सही ढंग से नहीं हो रही है. जांच रिपोर्ट आने में पांच से सात दिन लग जाते हैं. उन्होंने कहा कि चूरू सामुदायिक संक्रमण की ओर बढ़ रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक इसकी रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.