चूरू. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 70वें जन्म दिवस को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सादगी पूर्ण और सामाजिक सरोकार के साथ मनाया. कोरोना काल को देखते हुए सीएम गहलोत के जन्मदिवस पर एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव कैलाश सैनी ने करीब 250 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया.
नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने बेजुबानों के लिए परिंडे लगाए और गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया. यहीं नहीं नगर परिषद की ओर से जिला मुख्यालय पर संचालित हो रही तीनों इंदिरा रसोई में लाभार्थियों को निर्धारित मेन्यू के अलावा मिठाई परोसी गयी. लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रफीक मंडेलिया ने मंडेलिया फाउंडेशन की ओर से सीएम गहलोत के 70 वें जन्म दिवस पर अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सुबह शाम अल्पाहार की व्यवस्था की है.
पढ़ें- अधेड़ बुजुर्ग ने किया 2 मासूमों के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों को सुबह शाम एक पानी की बोतल, बिस्किट और फल जब तक कोरोना काल चलेगा, तब तक मंडेलिया फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके लिए फाउंडेशन की ओर से एक टीम का भी गठन किया गया है.