ETV Bharat / state

राजकीय सम्मान के साथ भंवरलाल शर्मा का अंतिम संस्कार, सीएम और पूर्व सीएम समेत कई नेता अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे

सरदारशहर विधायक भंवरलाल शर्मा का सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Bhanwarlal Sharma cremated with state honors) किया गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए सीएम गहलोत समेत तमाम कांग्रेस नेताओं के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई सरदारशहर पहुंचे.

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 7:58 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 10:43 PM IST

CM and former CM reached for last rites
CM and former CM reached for last rites

चूरू. सरदारशहर विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा का सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Bhanwarlal Sharma cremated with state honors) कर दिया गया. निधन के बाद रविवार शाम को उनके पार्थिव शरीर को सरदारशहर स्थित निवास पर लाया गया. भंवरलाल शर्मा के पार्थिव देह को उसके निवास स्थान पर सुबह 10 बजे तक विधायक के परिजनों व सगे संबंधियों के दर्शन के लिए रखा गया था. इस दौरान विधायक पुत्र राज्यमंत्री अनिल शर्मा और केसरी चंद शर्मा ने विधिविधान से उनकी अंतिम क्रियाएं पूरी कीं.

इसके बाद विधायक भंवरलाल शर्मा के पार्थिव देह पर तिरंगा ओढ़ाया गया. इस दौरान चूरू पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, सुजानगढ़ उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया, थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई ने तिरंगा ओढ़ने की रस्म पूरी की. तिरंगा रस्म के बाद विधायक पुत्र अनिल शर्मा और केसरी चंद शर्मा अपने पिता को कंधा दिया. दिवंगत विधायक के पार्थिव देह को ताल मैदान स्थित नेहरू पार्क के आगे रखा जहां उनके अंतिम दर्शन (last rites of Bhanwarlal Sharma) के लिए काफी संख्या में लोग जुटे.

भंवरलाल शर्मा का अंतिम संस्कार

पढ़ें. नहीं रहा राजस्थान की राजनीति का 'चाणक्य'...3 बार सरकार गिराने-बचाने में शामिल रहने वाला एकमात्र नेता

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश के कई बड़े दिग्गज नेता सरदारशहर पहुंचे. विधायक की अंतिम यात्रा में 'भंवरलाल शर्मा अमर रहें' के नारे लगते रहे. दोपहर 2 बजे ताल मैदान से अंतिम यात्रा रवाना हुई जो शहर के मुख्य बाजार, बस स्टैंड से होती हुई तारानगर रोड स्थित विधायक के पैतृक खेत में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Sardarshahr MLA Bhanwarlal Sharma funeral) किया गया. अंतिम यात्रा में देश और क्षेत्र के कई बड़े नेता शामिल हुए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर 3 बजे सरदारशहर पहुंचे और भंवरलाल शर्मा के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उनको श्रंद्धांजलि दी. इस दौरान PCC चीफ़ गोविंद सिंह डोटासरा, आपदा मंत्री गोविंद राम मेघवाल , विधायक कृष्णा पुनिया सहित कई नेता मौूजद रहे.

विधायक शर्मा के निधन पर सरदारशहर बंद
सरदारशहर विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के निधन पर शहरवासी स्तब्ध रह गए. व्यापारी रविवार दोपहर तक अपने प्रतिष्ठान बंद कर घरों की ओर लौट गए. व्यापार एवं उद्योग संघ अध्यक्ष शिवरतन सरफ ने संपूर्ण सरदारशहर बंद की घोषणा की. इस पर सरदारशहर के सभी बाजार, सब्जी मंडी, कृषि उपज मंडी भी बंद हैं. वहीं विधायक शर्मा के निधन पर सोमवार को शहर के निजी और सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहे.

सात बार रह चुके विधायक
विधायक भंवर लाला शर्मा 7 बार विधायक रह चुके हैं और महज 17 वर्ष की उम्र में उन्होंने सरपंच का चुनाव जीतकर अपने राजनीतिक करिअर की शुरुआत की थी जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह पंचायत समिति प्रधान बने और उसके बाद 7 बार विधायक निर्वाचित हुए. विधायक शर्मा ने कई बार सरकार को बचाने और गिराने में अहम भूमिका निभाई. 2013 में भाजपा लहर में भी विधायक शर्मा ने सरदारशहर से कांग्रेस के टिकट से जीत दर्ज की थी. 77 वर्ष की उम्र में विधायक शर्मा ने रविवार सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर जयपुर के एसएमएस अस्पताल में अंतिम सांस ली.

चूरू. सरदारशहर विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा का सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Bhanwarlal Sharma cremated with state honors) कर दिया गया. निधन के बाद रविवार शाम को उनके पार्थिव शरीर को सरदारशहर स्थित निवास पर लाया गया. भंवरलाल शर्मा के पार्थिव देह को उसके निवास स्थान पर सुबह 10 बजे तक विधायक के परिजनों व सगे संबंधियों के दर्शन के लिए रखा गया था. इस दौरान विधायक पुत्र राज्यमंत्री अनिल शर्मा और केसरी चंद शर्मा ने विधिविधान से उनकी अंतिम क्रियाएं पूरी कीं.

इसके बाद विधायक भंवरलाल शर्मा के पार्थिव देह पर तिरंगा ओढ़ाया गया. इस दौरान चूरू पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, सुजानगढ़ उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया, थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई ने तिरंगा ओढ़ने की रस्म पूरी की. तिरंगा रस्म के बाद विधायक पुत्र अनिल शर्मा और केसरी चंद शर्मा अपने पिता को कंधा दिया. दिवंगत विधायक के पार्थिव देह को ताल मैदान स्थित नेहरू पार्क के आगे रखा जहां उनके अंतिम दर्शन (last rites of Bhanwarlal Sharma) के लिए काफी संख्या में लोग जुटे.

भंवरलाल शर्मा का अंतिम संस्कार

पढ़ें. नहीं रहा राजस्थान की राजनीति का 'चाणक्य'...3 बार सरकार गिराने-बचाने में शामिल रहने वाला एकमात्र नेता

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश के कई बड़े दिग्गज नेता सरदारशहर पहुंचे. विधायक की अंतिम यात्रा में 'भंवरलाल शर्मा अमर रहें' के नारे लगते रहे. दोपहर 2 बजे ताल मैदान से अंतिम यात्रा रवाना हुई जो शहर के मुख्य बाजार, बस स्टैंड से होती हुई तारानगर रोड स्थित विधायक के पैतृक खेत में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Sardarshahr MLA Bhanwarlal Sharma funeral) किया गया. अंतिम यात्रा में देश और क्षेत्र के कई बड़े नेता शामिल हुए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर 3 बजे सरदारशहर पहुंचे और भंवरलाल शर्मा के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उनको श्रंद्धांजलि दी. इस दौरान PCC चीफ़ गोविंद सिंह डोटासरा, आपदा मंत्री गोविंद राम मेघवाल , विधायक कृष्णा पुनिया सहित कई नेता मौूजद रहे.

विधायक शर्मा के निधन पर सरदारशहर बंद
सरदारशहर विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के निधन पर शहरवासी स्तब्ध रह गए. व्यापारी रविवार दोपहर तक अपने प्रतिष्ठान बंद कर घरों की ओर लौट गए. व्यापार एवं उद्योग संघ अध्यक्ष शिवरतन सरफ ने संपूर्ण सरदारशहर बंद की घोषणा की. इस पर सरदारशहर के सभी बाजार, सब्जी मंडी, कृषि उपज मंडी भी बंद हैं. वहीं विधायक शर्मा के निधन पर सोमवार को शहर के निजी और सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहे.

सात बार रह चुके विधायक
विधायक भंवर लाला शर्मा 7 बार विधायक रह चुके हैं और महज 17 वर्ष की उम्र में उन्होंने सरपंच का चुनाव जीतकर अपने राजनीतिक करिअर की शुरुआत की थी जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह पंचायत समिति प्रधान बने और उसके बाद 7 बार विधायक निर्वाचित हुए. विधायक शर्मा ने कई बार सरकार को बचाने और गिराने में अहम भूमिका निभाई. 2013 में भाजपा लहर में भी विधायक शर्मा ने सरदारशहर से कांग्रेस के टिकट से जीत दर्ज की थी. 77 वर्ष की उम्र में विधायक शर्मा ने रविवार सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर जयपुर के एसएमएस अस्पताल में अंतिम सांस ली.

Last Updated : Oct 10, 2022, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.