चूरू. जिले में आए बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन चिरंजीलाल सैनी के लिए अभिभाषक संघ ने स्वागत समारोह आयोजित किया. जहां सभाकक्ष में मौजूद न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने उनका फूल माला और साफा पहनाकर स्वागत किया.
इस मौके पर चेयरमैन ने अधिवक्ताओं को समय के अनुसार बदलने और डिजिटली अपडेट होने की सलाह दी. साथ ही नए अधिवक्ताओं को ज्यादातर समय कानून पढ़ने और समझने में बिताने की बात कही. वहीं अधिवक्ता कॉलोनी और वेलफेयर फंड बाबत बार काउंसिल की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया. इस अवसर पर चूरु बार के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को समस्याओं से अवगत करवाया.
पढ़ें: टिड्डी अटैक V/S स्कूली बच्चे...टिड्डियों को भगाकर ही माने
चिरंजीलाल सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बार काउंसिल स्तर पर हम तेज गति से काम कर रहे हैं. वकीलों की 50 फीसदी समस्याएं तो इस बजट सत्र के बाद खत्म हो जाएंगी. मुख्य रूप से राजस्थान वेलफेयर संशोधित बिल पास होने पर एक अधिवक्ता को रिटायरमेंट होने पर पंद्रह लाख रुपए मिलेंगे. आठ लाख रुपए डेथ पर मिलेंगे और एक लाख रुपए बीमारी पर मिलेंगे. वहीं वकीलों की आवासीय समस्या के मुद्दे को लेकर बार काउंसिल स्तर पर हमने एक संशोधित पॉलिसी भी भेजी है. जिसको लेकर प्रयास किए जाएंगे और वकीलों की यह समस्या चूरू में तो खत्म होगी.