चूरू.निर्वाचन विभाग ने आधी आबादी को मतदाता जागरूकता के लिए एक और कवायद की है. जिसके तहत जिला मुख्यालय पर गणगौर पर्व के समापन पर स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आधी आबादी महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना था.
जिसके तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रखी गई और मेला स्थल पर मेले में आई महिलाओं और नवविवाहिताओं से प्रश्न पूछे गए. प्रश्न मतदान से संबंधित थे. जैसे की प्रदेश में कितनी लोकसभा सीटें हैं, एमपी की फुल फॉर्म, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए कितने नंबर फॉर्म भरा जाता है.
मतदान से संबंधित शिकायत कहां होती है और कैसे होती है. इन सब प्रश्नों का सही उत्तर देने वाली मेले में आयी महिलाओं और नवविवाहिताओं को विजेता घोसित गया और उन्हें पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में चूरू खंड अधिकारी श्वेता कोचर चुनाव प्रकोष्ठ के कर्मचारी मौजूद रहे.
भारत निर्वाचन आयोग मतदाता जागरूकता के लिए चुनाव से पहले स्वीप गतिविधियों के तहत नए नए नवाचार करवाकर मतदाताओं में जागरूकता लाने की कवायद कर रहा है. इस कार्यक्रम में आधी आबादी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.