रतनगढ़ (चूरू). नगर पालिका चुनाव 2021 के तहत रविवार को नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुए. शहर के 45 पार्षदों ने आज नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपने मत का प्रयोग किया.
गौरतलब है कि गत नगर पालिका चुनाव में 24 कांग्रेस, 8 भाजपा और 13 निर्दलीय प्रत्याशी विजय हुए थे. सभी 45 ने आज अपने मत का प्रयोग कर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर अर्चना सारस्वत को चुना.
नगर पालिका अध्यक्ष के लिए अर्चना सारस्वत ने 34 मत प्राप्त कर, अपने प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी सुमन को 23 मतों से पराजित किया. इससे पूर्व मतदान के लिए कांग्रेस के विजेता पार्षद कांग्रेस नेता हाजी मकबूल मंडेलिया के नेतृत्व में नगर पालिका परिसर पहुंचे, जहां पर उन्होंने मतदान किया.
मतदान के तुरंत बाद रिटर्निंग अधिकारी रामावतार कुमावत ने मतों की गणना कर अध्यक्ष पद विजेता की घोषणा की. इसके बाद समर्थकों ने विजेता चैयरमैन अर्चना को डीजे के साथ आतिशबाजी कर मुख्य बाजारों से जुलूस निकाला. इस अवसर पर नगरपालिका परिसर में पीसीसी सदस्य रमेशचंद्र इंदौरिया, रफीक मंडेलिया,गिरधारी बांगड़वा सहित अनेक कांग्रेस नेता मौजूद थे.
बंद मकान में अज्ञात चोरों ने लगाई सेंध
वहीं रतनगढ़ शहर के वार्ड संख्या 13 में अज्ञात चोरों ने बंद घर के कमरों में लाखों की चोरी की. जानकारी अनुसार वार्ड 13 में किराए के मकान में रह रहे अशोक सिंह का परिवार बाहर गांव गए हुए थे, इसी दौरान बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोने के आभूषण और नगदी पार कर लिया.