ETV Bharat / state

चूरू के 56वें एसपी के रूप में परिस अनिल देशमुख ने संभाली जिला पुलिस की कमान - IPS Anil Deshmukh news

चूरू जिले के 56वें IPS ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. एसपी तेजस्विनी गौतम के अलवर तबादले के बाद पारिस अनिल देशमुख को चूरू एसपी बनाया गया हैं. थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की मौत के बाद कमजोर हुए जिला पुलिस के मनोबल को बढ़ाना नए एसपी के सामने बड़ी चुनौती होगी.

IPS Anil Deshmukh news, आईपीएस परिस अनिल देशमुख
नए एसपी ने संभाली जिला पुलिस की कमान
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 10:11 PM IST

चूरू. सोमवार को परिस अनिल देशमुख के रूप में चूरू जिले को 56वां एसपी मिल गया, नए एसपी के सामने आते ही कई चुनौतियां खड़ी हो गई है. सोमवार को नए पुलिस कप्तान परिस अनिल देशमुख को निवर्तमान एसपी तेजस्विनी गौतम की जगह यहां लगाया गया है, तो कम उम्र के इस युवा IPS के सामने जिले के क्राइम को समझ, उस पर लगाम लगाना बड़ी चुनौती है. वहीं, सादुलपुर थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की मौत के बाद जिस तरह जिला पुलिस खुद को टूटा महसूस कर रही है, उसे उस सदमे से उबारना भी नए पुलिस कप्तान के सामने किसी चुनौतिपूर्ण कार्य से कम नहीं है.

नए एसपी ने संभाली जिला पुलिस की कमान

महिला आईपीएस तेजस्विनी गौतम का तबादला कर परिस अनिल देशमुख को ऐसे समय में चूरू पुलिस की बागडोर दी गई है, जब यहां एक तरफ तो थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के मौत मामले की सीबीआई जांच चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ दिनों पहले एएसआई सहित 8 पुलिसकर्मियों को तस्करों से साठगांठ की खबरों के बीच सस्पेंड कर दिया गया.

पढ़ें- कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया की जान को खतरा, मिली Z श्रेणी की सुरक्षा

नए पुलिस अधीक्षक को जिले की भौगोलिक स्थिति को जानकर यह भी समझना बेहद जरूरी होगा कि यहां जिले की निकटवर्ती सीमा हरियाणा से सटी है, ऐसे में ना सिर्फ ना अपराधी सीमा को लांघ जिले में बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम दे आसानी से यहां फरार हो जाते हैं. बल्कि हरियाणा सीमा से जिले की सीमा का सटा होने का फायदा यह तस्कर भी उठाते है और आसानी से हरियाणा से नशे की खेप को यहां के रास्ते गुजरात और मध्यप्रदेश के लिए भेजा जाता है. सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद चूरू पुलिस के नए एसपी ने कार्यालय का निरीक्षण कर आला अधिकारियों से मुलाकात की है.

चूरू. सोमवार को परिस अनिल देशमुख के रूप में चूरू जिले को 56वां एसपी मिल गया, नए एसपी के सामने आते ही कई चुनौतियां खड़ी हो गई है. सोमवार को नए पुलिस कप्तान परिस अनिल देशमुख को निवर्तमान एसपी तेजस्विनी गौतम की जगह यहां लगाया गया है, तो कम उम्र के इस युवा IPS के सामने जिले के क्राइम को समझ, उस पर लगाम लगाना बड़ी चुनौती है. वहीं, सादुलपुर थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की मौत के बाद जिस तरह जिला पुलिस खुद को टूटा महसूस कर रही है, उसे उस सदमे से उबारना भी नए पुलिस कप्तान के सामने किसी चुनौतिपूर्ण कार्य से कम नहीं है.

नए एसपी ने संभाली जिला पुलिस की कमान

महिला आईपीएस तेजस्विनी गौतम का तबादला कर परिस अनिल देशमुख को ऐसे समय में चूरू पुलिस की बागडोर दी गई है, जब यहां एक तरफ तो थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के मौत मामले की सीबीआई जांच चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ दिनों पहले एएसआई सहित 8 पुलिसकर्मियों को तस्करों से साठगांठ की खबरों के बीच सस्पेंड कर दिया गया.

पढ़ें- कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया की जान को खतरा, मिली Z श्रेणी की सुरक्षा

नए पुलिस अधीक्षक को जिले की भौगोलिक स्थिति को जानकर यह भी समझना बेहद जरूरी होगा कि यहां जिले की निकटवर्ती सीमा हरियाणा से सटी है, ऐसे में ना सिर्फ ना अपराधी सीमा को लांघ जिले में बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम दे आसानी से यहां फरार हो जाते हैं. बल्कि हरियाणा सीमा से जिले की सीमा का सटा होने का फायदा यह तस्कर भी उठाते है और आसानी से हरियाणा से नशे की खेप को यहां के रास्ते गुजरात और मध्यप्रदेश के लिए भेजा जाता है. सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद चूरू पुलिस के नए एसपी ने कार्यालय का निरीक्षण कर आला अधिकारियों से मुलाकात की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.