ETV Bharat / state

चूरू : एंबुलेंस चालक की लापरवाही पड़ी भारी, 2 प्रसूताओं सहित 8 घायल

चूरू में अनियंत्रित होकर एंबुलेंस पलटने से 2 प्रसूताओं सहित 6 लोग घायल हो गए. हादसे की वजह क्षमता से अधिक लोगों का एंबुलेंस में बिठाया जाना माना जा रहा है. जबकि सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा को घर एम्बुलेंस से निःशुल्क पहुंचाने की है.

churu latest news, accident in churu  churu news in hindi  churu accident news  चूरू ताजा हिंदी खबर  चूरू दुर्घटना खबर, एंबुलेंस एक्सीडेंट इन चूरू
churu latest news, accident in churu churu news in hindi churu accident news चूरू ताजा हिंदी खबर चूरू दुर्घटना खबर, एंबुलेंस एक्सीडेंट इन चूरू
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 9:28 PM IST

चूरू. जिले के गांव बिनासर और सातड़ा के बीच अनियंत्रित होकर एंबुलेंस पलटने से 2 प्रसूताओ सहित 6 लोग घायल हो गए. हादसे की वजह क्षमता से अधिक लोगों का एंबुलेंस में बिठाया जाना माना जा रहा है. हादसे के वक्त एंबुलेंस में ड्राइवर दो नवजात सहित 8 लोग सवार थे.दोनों नवजात पूरी तरह सुरक्षित है.

एंबुलेंस चालक की लापरवाही पड़ी भारी

जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ, जब चूरू के राजकीय मातृ और शिशु अस्पताल से गांव छोटड़िया और रतनगढ़ कि प्रसूताओं को एक साथ डिस्चार्ज किया गया. जिसके बाद दोनों को परिजनों के साथ एक ही एंबुलेंस में बिठा दिया गया क्षमता से अधिक लोग एंबुलेंस में सवार होने के कारण ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलटा खा गई.

यह भी पढे़ं- Special­: भामाशाहों की मदद से स्कूल की काया पलटी, अब प्राइवेट स्कूलों जैसी हो रही पढ़ाई

सभी घायलों को चूरू के राजकीय भर्तियां अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां 6 लोगों का उपचार जारी है. सूचना के बाद रतन नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. जहां घायलों के बयान दर्ज किए गए. परिजनों ने बताया कि ड्राइवर को क्षमता से अधिक लोगों को नहीं बैठाने का आग्रह किया गया था इसके अलावा उसने वाहन को भी तेज गति और लापरवाही से चलाया. जिसके कारण यह हादसा हो गया.

चूरू. जिले के गांव बिनासर और सातड़ा के बीच अनियंत्रित होकर एंबुलेंस पलटने से 2 प्रसूताओ सहित 6 लोग घायल हो गए. हादसे की वजह क्षमता से अधिक लोगों का एंबुलेंस में बिठाया जाना माना जा रहा है. हादसे के वक्त एंबुलेंस में ड्राइवर दो नवजात सहित 8 लोग सवार थे.दोनों नवजात पूरी तरह सुरक्षित है.

एंबुलेंस चालक की लापरवाही पड़ी भारी

जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ, जब चूरू के राजकीय मातृ और शिशु अस्पताल से गांव छोटड़िया और रतनगढ़ कि प्रसूताओं को एक साथ डिस्चार्ज किया गया. जिसके बाद दोनों को परिजनों के साथ एक ही एंबुलेंस में बिठा दिया गया क्षमता से अधिक लोग एंबुलेंस में सवार होने के कारण ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलटा खा गई.

यह भी पढे़ं- Special­: भामाशाहों की मदद से स्कूल की काया पलटी, अब प्राइवेट स्कूलों जैसी हो रही पढ़ाई

सभी घायलों को चूरू के राजकीय भर्तियां अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां 6 लोगों का उपचार जारी है. सूचना के बाद रतन नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. जहां घायलों के बयान दर्ज किए गए. परिजनों ने बताया कि ड्राइवर को क्षमता से अधिक लोगों को नहीं बैठाने का आग्रह किया गया था इसके अलावा उसने वाहन को भी तेज गति और लापरवाही से चलाया. जिसके कारण यह हादसा हो गया.

Intro:चूरू_बिनासर और सातड़ा के बीच अनियंत्रित होकर एंबुलेंस पलटने से 2 प्रसूताओ सहित 6 लोग घायल हो गए. हादसे की वजह क्षमता से अधिक लोगों का एंबुलेंस में बिठाया जाना माना जा रहा है.जबकि सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा को घर एम्बुलेंस से निःशुल्क पहुचाने की है जननी सुरक्षा योजना के तहत सरकारी व्यवस्था यहां एमबुलेंस चालक की लापरवाही पड़ सकती थी प्रसूताओं को भारी।


Body:चूरू के गांव बिनासर और सातड़ा के बीच अनियंत्रित होकर एंबुलेंस पलटने से 2 प्रसूताओ सहित 6 लोग घायल हो गए. हादसे की वजह क्षमता से अधिक लोगों का एंबुलेंस में बिठाया जाना माना जा रहा है हादसे के वक्त एंबुलेंस में ड्राइवर दो नवजात सहित 8 लोग सवार थे दोनों नवजात पूरी तरह सुरक्षित है जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब चूरू के राजकीय मातृ एवं शिशु अस्पताल से गांव छोटड़िया और रतनगढ़ कि प्रसूताओं को एक साथ डिस्चार्ज किया गया जिसके बाद दोनों को परिजनों के साथ एक ही एंबुलेंस में बिठा दिया गया क्षमता से अधिक लोग एंबुलेंस में सवार होने के कारण ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख पाया जिससे एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलटा खा गई।




Conclusion:सभी घायलों को चूरू के राजकीय भर्तियां अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया जहां 6 लोगों का उपचार जारी है सूचना के बाद रतन नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची जहां घायलों के बयान दर्ज किए गए परिजनों ने बताया कि ड्राइवर को क्षमता से अधिक लोगों को नहीं बैठाने का आग्रह किया गया था इसके अलावा उसने वाहन को भी तेज गति और लापरवाही से चलाया जिसके कारण यह हादसा हो गया

बाईट_विष्णु उपाध्याय,घायल प्रसूता परिजन
बाईट_लूणकरण मीणा,रतनगर थानाधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.