तारानगर (चूरू). कस्बे में लंबे इंतजार के बाद कृषि मंडी की सौगात किसानों को मिली है. राज्य में तारानगर चौथी मंडी है, जहां आढ़त का व्यापार नहीं है. मंडी में लाए गए फसल को लेकर जिस किसान की सबसे ऊंची बोली होगी, वही फसल की खरीद करेगा.
मंडी खुलने के साथ ही किसानों को खुली बोली के बाद अच्छे भाव मिले हैं. खुली बोली में मुंग 7221 प्रति क्विंटल, मोठ 5500, सरसों 5325, बाजरी 1500 रुपए क्विंटल में बिकी. मंडी खुलने के साथ ही कृषि विभाग की ओर से यहां आने वाले किसानों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. कृषि मंडी के सचिव ने बताया कि मंडी से बाहर बिना नीलामी के अनाज खरीद करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः सरकार की घोषणाओं से असंतुष्ट गुर्जर आंदोलन पर अड़े, करौली और भरतपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद
उन्होंने बताया कि गौण मंडी होने से किसानों को चूरू राजगढ़, सरदारशहर जाना पड़ता था जो किसान के लिए घाटे का सौदा होता था. लेकिन, इस मंडी से लोगों को काफी लाभ मिला है. कृषि मंडी शुरू होने से किसानों के चेहरों पर भी खुशी दिखाई दी. किसानों ने बताया कि हमें अपना अनाज बेचने के लिए दूर दराज की मण्डियों में जाना पड़ता था, जहां आढ़त भी देनी पड़ती थी. अनाज के भाव भी सही नहीं मिलते थे.