चूरू. जिले की रतननगर थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए सक्रिय क्रिमिनल गैंग के गुर्गे को गिरफ्तार कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जहां आरोपी के कब्जे से अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए है.
रतननगर थानाधिकारी सुरेन्द्र राणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के आदेशानुसार एएसपी योगेन्द्र फौजदार और सीओ सिटी ममता सारस्वत की देखरेख में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत इस कारवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि सूचना पर तहसील में सक्रिय क्रिमिनल गैंग के गुर्गे कृष्ण सिंह निवासी धोधलिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है.
पढ़ें- सभा के दौरान केंद्रीय मंत्रियों को दिखाए काले झंडे...बीजेपी कार्यकर्ताओं पर धक्का मुक्की का आरोप
पुलिस की इस कारवाई में कांस्टेबल मुकेश और धर्मेन्द्र की विशेष भूमिका रही. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ रतननगर थाने में आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी यह अवैध हथियार कहा से लाया और अब कहा वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.