चूरू. पंखा सर्किल स्थित मोयल सैनेटरी व टाइल्स शोरूम में 19 जनवरी, 2022 को हुई गन पॉइन्ट पर लूट व रंगदारी के प्रयास मामले का अब लोकल कनेक्शन भी सामने आया है. सिओ सिटी ममता सारस्वत की अगुवाई में कोतवाली, सदर और रतननगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चूरू के अगुणा मोहल्ला निवासी 27 वर्षीय समीर को गिरफ्तार किया (Accused arrested in loot on gun point case in Churu) है.
पुलिस की मानें तो गिरफ्तार आरोपी वार्ड 42 अगुणा मोहल्ला निवासी समीर सुल्तान ने ही शोरूम मालिक की गतिविधियों के बारे में रैकी कर गैंगस्टर सम्पत नेहरा व उसके गुर्गों को बताया था. आरोपी लगातार गैंगस्टर सम्पत नेहरा के सम्पर्क में था. वारदात के दौरान भी आरोपी व्यापारी की दुकान के पास नजर रखे हुए था. इस वारदात में पुलिस सम्पत नेहरा की गैंग से जुड़े लगभग आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, हालांकि नेहरा की गिरफ्तारी होना भी अभी बाकी है.
पढ़ें: Loot In Churu: चूरू में गन पॉइंट पर संपत नेहरा गैंग ने टाइल्स एंड सेनेटरी के शोरूम में की लूट
मामले में अन्य पहलुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है. आपको बता दें कि कि चूरू के पंखा सर्किल स्थित मोयल सैनेटरी व टाइल्स शोरूम में 19 जनवरी, 2022 को गन पॉइन्ट पर 10 हजार रुपए की लूट हुई थी और हाई सिक्योरिटी जेल में बंद गैंगस्टर सम्पत नेहरा ने शौरूम के मालिक को वीडियो कॉल कर ना केवल रंगदारी की बल्कि शोरूम मालिक को जान से मारने की धमकी भी दी थी. पूरी वारदात शौरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी.