चूरू. दिल्ली से आई युवती से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शराब के नशे में धुत आरोपियों ने युवती के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर दूसरी मंजिल से फेंक दिया था. मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले की गम्भीरता को देखते हुए चूरू एसपी कि ओर से गठित टीम ने वारदात के बाद ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया था. दबिश के दौरान गैंगरेप के आरोपी सुनील उर्फ बुल्ला निवासी चैनपुरा बड़ा और विक्रम निवासी इंद्रपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया. सीओ सिटी ने बताया कि मामले में ढाढर निवासी राजू नट को राउंड अप किया है, जो कि काफी समय से अनैतिक कार्यों में लगा हुआ है. राजू ने ही युवती को काम दिलाने के बहाने चूरू बुलाया था.
ये है पुरा मामला : आसाम की 25 वर्षीय युवती जो दिल्ली में रहती है. उसे आरोपी ने काम दिलाने के बहाने दिल्ली से चूरू बुलाया और बाद में 3 अन्य युवकों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद नशे की हालत में आरोपी युवकों ने युवती के साथ मारपीट की और हाथ-पैर बांधकर छत से धक्का दे दिया. हालांकि इस दौरान युवती के हाथ में बंधी रस्सी खंभे में अटक गई और उसकी जान बच गई. इसके बाद पीड़िता काफी देर तक खंभे पर झूलती रही. बाद में जैसे-तैसे पुलिस नियंत्रण कक्ष फोन कर आपबीती बताई.
घटना की सूचना पर पुलिस जाप्ता शुक्रवार देर रात मौके पर पहुंचा तो युवती खंभे पर झूल रही थी. काफी मशक्कत के बाद युवती को नीचे उतारा गया. इसके बाद राजकीय अस्पताल में मेडिकल कराया गया. इस संबंध में पीड़िता की ओर से युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मामला (Assam girl gang raped in churu) दर्ज करवाया गया.