चूरू. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने चोरों से चोरी का समान खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी चोरों से 80 हजार रुपये की बाइक 5 हजार रुपये में खरीदता था. कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है और आरोपी के कब्जे से चोरी की खरीदी गई बाइक भी बरामद की है.
पढ़ें: जयपुर: नई कारों के पार्ट्स चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली थाने के एएसआई महिपाल सिंह ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने रतनगढ़ तहसील के गांव पाबूसर निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और आरोपी के कब्जे से चोरी की 4 बाइक भी बरामद की थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि उसने शहर की एयू बैंक के पास से चोरी की बाइक सरदारशहर निवासी आकाश प्रजापत को पांच हजार रुपये में बेच दी थी.
पढ़ें: अजमेर: चाय की दुकान पर दो पक्षों में झगड़ा, धारदार हथियार से 2 लोग घायल
बता दें कि चोरी की बाइक खरीदने वाला आरोपी आकाश प्रजापत सरदारशहर में बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाता है. आरोपी महंगी बाइकों को कम दामों पर खरीदता है. पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने अब तक चोरी की कितनी बाइक खरीदी है और कितनी बेची है.