चूरू. जिले के रतनगढ़ में नेशनल हाईवे 11 पर एक सड़क हादसा घटित हुआ है. एक निजी बस और एक कार में भीषण भिड़ंत के बाद कार सवार दो महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए. घटना का कारण कोहरा बताया जा रहा है. प्रदेश में कोहरे के कारण पिछले कई दिनों से छोटे-बड़े हादसे देखे गए हैं. कोहरे के कारण कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं, तो कई लोग गंभीर घायल भी हो चुके हैं. ताजा मामला चूरू के रतनगढ़ से गुजरते नेशनल हाईवे 11 का है, जहां कोहरे के कारण एक सड़क हादसा सामने आया है.
हाईवे पर गुरुवार को एक निजी बस की कार से भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कार में सवार छह लोग गंभीर घायल हो गए, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. घटना के बाद घटनास्थल पर एकत्रित हुए लोगों ने घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
4 घायल हायर सेंटर रेफर : मिली जानकारी के अनुसार जयपुर निवासी 54 वर्षीय श्रवणकुमार शर्मा अपनी 50 वर्षीय पत्नी ममता, 30 वर्षीय बेटे विकास, परिवार की 32 वर्षीय रिंकू, 45 वर्षीय अनिल और 48 वर्षीय श्यामसुंदर शर्मा के साथ कार में सवार होकर जयपुर से अनूपगढ़ जा रहे थे कि रतनगढ़ में सामने से आ रही बीकानेर-खेतड़ी निजी बस से उनकी कार की भिड़ंत हो गई. घटना का कारण कोहरा बताया जा रहा है. इस हादसे में घायल सभी लोगों को रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां अनिल, रिंकू, श्यामसुंदर और श्रवण की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. सूचना पर रतनगढ़ पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई.
इसे भी पढ़ें : बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, असंतुलित होकर बस भी पलटी
ईधर, रोड क्रॉस करते बुजुर्ग की मौत : धौलपुर के सैंपऊ थाना क्षेत्र के राजौरा गांव के पास सड़क क्रॉस करते वक्त अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. सैंपऊ अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किए गए बुजुर्ग ने रास्ते में दम तोड़ दिया.
घटना को लेकर मृतक बुजुर्ग गौरी शंकर (75) पुत्र जसराम लोधा निवासी राजोरा कलां के शव को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजनों ने बताया कि बुधवार रात को बुजुर्ग शौच के लिए सड़क क्रॉस कर रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोग बुजुर्ग को लेकर सैंपऊ अस्पताल पहुंचे, जहां से बुजुर्ग की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित करते हुए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.