चूरू. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की जयपुर प्रान्त कार्यकारिणी की 2 दिवसीय बैठक रविवार को संपन्न हुई. जयपुर प्रांत की इस बैठक में 14 जिलों के 70 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में एक साल में किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और नए कार्यक्रमों की योजना तैयार की गई.
बैठक में यह तय किया गया कि विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत में इस साल 3 लाख से ज्यादा सदस्य बनाएगी. इसके लिए बैठक में जिलेवार टारगेट तय किए गए है. साथ ही एबीवीपी की ओर से सीएए के समर्थन में जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. बता दें कि एबीवीपी की ओर से जिला स्तर पर सीएए के समर्थन में संगोष्ठी, रैली निकालकर कर जनजागरण के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे.
पढ़ेंः भरतपुरः CAA और NRC के समर्थन में तिरंगा यात्रा
इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों के बीच पहुंचेगी एबीवीपी
एबीवीपी के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रान्त कार्यकारिणी की इस बैठक में प्रदेश के जनजाति के छात्रों के विकास के लिए सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. सामाजिक एकता और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य में विद्यार्थी परिषद की ओर से सामाजिक अनूभूति कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसके लिए भी संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई.