चूरू. जिला मुख्यालय के राजकीय भरतिया अस्पताल परिसर में पुलिस ने जेब तराशी करते हुए एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दो युवक पुलिस को गच्चा देकर भाग गए. आरोपी युवक भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देते थे.
गिरफ्तार युवक उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी अकसर भीड़भाड़ वाले स्थानों में जेबतराशी की वारदात को अंजाम देते थे. शुक्रवार को भी सुबह जब राजकीय भरतिया अस्पताल में रोगी लाइन में लग कर पर्ची कटवाने का इंतजार कर रहे थे, तभी आरोपी युवकों ने जेबतराशी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे.
पढ़ें. भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कांग्रेस को लेकर की अशोभनीय टिप्पणी
मौके पर मौजूद लोगों को जैसे ही इस बात पता चला, उन्होंने शोर मचा कर पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो युवक भीड़ का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी युवक से फरार 2 अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है.