चूरू. जिले में 19 साल की युवती का अपहरण कर गैंगरेप (kidnapping and gang rape) की वारदात सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में कारवाई करते हुए चूरू से अपह्रत युवती को अजमेर से बरामद किया है. अपह्रत युवती को अजमेर में आरोपी ने बंधक बनाकर रखा था. जिसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया.
अजमेर से बरामद युवती का पुलिस ने अब राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाने की कारवाई की है. कोतवाली थानाधिकारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 13 अगस्त को कोतवाली थाने में युवती के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था.
यह भी पढ़ें. दोस्ती में धोखा: पहले लगाई नशे की लत, बनाई अश्लील वीडियो...फिर ऐंठ लिए 2 लाख
पीड़िता के पिता ने शहर के ही अजीज निवारिया पर युवती का अपहरण करने का आरोप लगाया है. साथ ही उसने घर में रखी 20 हजार रुपए की नगदी और पत्नी के जेवरात ले जाने का भी आरोप लगाया है. आरोपी के दोस्त बंटी नायक पर युवती के अपहरण में सहयोग का मामला दर्ज करवाया था.
कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्जकर मामले की जांच सीओ सिटी ममता सारस्वत को सौंपी थी दर्ज मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए युवती को अजमेर से बरामद किया. जिस पर पीड़िता ने पुलिस और परिजनों को आपबीती बताई और अपने साथ गलत काम होना बताया है. दर्ज मामले में पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.