चूरू. चूरू में एक विवाहिता ने पति, देवर समेत 4 के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. 23 वर्षीय पीड़िता का पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया.
पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार उसकी शादी 2014 में रतन नगर थाना अंतर्गत एक गांव में हुई थी. शादी के बाद से ही उसे कम दहेज के लिए तंग किया जाने लगा. पति और देवर समेत ससुराल पक्ष के लोग उसे समय-समय पर शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते रहते थे.
आरोप है कि ससुराल के लोग 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने देवर से संबंध बनाने का दबाव बनाया. उन्होंने देवर को कमरे भेज दिया जिसने उसकी इच्छा के खिलाफ जबरन उससे संबंध बनाए. विवाहिता का आरोप है कि जब उसने अपने पति और ससुर से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि देवर को पति मानना पड़ेगा.
पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 498a,406,323,376(2)N,376 D में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.