चूरू. शहर के कोतवाली थाने में रियल स्टेट बिजनेस का झांसा देकर एक शख्स से करोड़ों रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शहर के वार्ड संख्या 10 के इकबाल ने कोतवाली थाने में करोड़ों की ठगी का मामला दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस ने दिल्ली की पूजा, नीरज और ऐश्वर्या के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 406 में मामला दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चूरू का इकबाल विदेश में नौकरी करता है. जिसकी दिल्ली की पूजा से फेसबुक पर पहचान हुई. उसने पूजा को अपनी मुंहबोली बहन बना लिया और घर आना जाना भी शुरू कर दिया.
पढ़ेंः एसडीआरएफ ने लाइव डेमो के जरिए स्कूली बच्चों को सिखाए आपात स्थिति से निपटने के गुर
आरोप है कि पूजा और उसके पति नीरज ने समय-समय पर पीड़ित युवक को झांसा देकर कभी रियल स्टेट बिजनेस तो कभी ट्रांसपोर्ट व्यापार आदि के नाम पर कुल एक करोड़ से ज्यादा रुपए ऐंठ लिए. जब युवक विदेश से वापस आया तो आरोपियों ने ना तो इकबाल को कोई बिजनेस करवाया और ना ही मांगने पर रुपए वापस किए. इसपर इकबाल ने करोड़ो की ठगी का मामला दर्ज करवाया है.