चूरू. जिले में सरकार जनता क्लीनिक के जरिए आमजन को निशुल्क चिकित्सकीय सेवाएं मुहैया करवाने की कवायद कर रही है. वहीं दूसरी तरफ सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों पर फायदे के लिए निजी सोनोग्राफी सेंटर से मिलीभगत करते हुए जिंदगी से खिलवाड़ करने के आरोप लग रहे हैं.
मामला चूरू जिला मुख्यालय से जुड़ा हुआ है. जहां परिजन सतर्कता नहीं बरतते है तो बिना अपेंडिक्स के ही 8 साल के बालक का ऑपरेशन कर दिया जाता. चूरू के गांधी कॉलोनी निवासी रामकिशोर ख्यालिया ने बताया कि उसके 8 साल के बेटे सचिन के पेट में दर्द होने पर वह राजकीय भरतिया अस्पताल में कार्यरत डॉ. संदीप अग्रवाल के पास पहुंचे. जहां चिकित्सक ने अपेंडिक्स का अंदेशा जताते हुए अस्पताल की बजाए बाहर से सोनोग्राफी जांच करवाने भेजा.
जांच रिपोर्ट में सचिन के अपेंडिक्स होने की बात कही गई परिजन वापस चिकित्सक के पास गए तो डॉक्टर ने निजी स्तर पर ऑपरेशन करवाने के लिए 15 हजार रुपए का खर्च बताया. पीड़ित ने बताया कि बेटे के ऑपरेशन के लिए रुपए की व्यवस्था को लेकर परिचित को फोन किया तो इस पर परिचितों ने उसे दोबारा जांच करवाने की सलाह दी. साथ ही दूसरे चिकित्सक को दिखाने की भी सलाह दी.
पढ़ें- चिदंबरम की गिरफ्तारी देश के आर्थिक हालातों से जनता को गुमराह करने के लिए की गई हैः गहलोत
पीड़ित बच्चे को जांच के लिए दूसरे निजी डायग्नोस्टिक सेंटर पर लेकर पहुंचा. जहां पर जांच रिपोर्ट नॉर्मल आई यहां भी 8 साल के बेटे के पिता का मन नहीं माना तो उसने तीसरी जगह जांच शहर के अन्य डायग्नोस्टिक पर जांच करवाई जहां रिपोर्ट नॉर्मल ही आई. बालक के पिता ने इस बीच डॉक्टर संदीप अग्रवाल को फोन किया तो उन्होंने संक्रमण फैलने का खतरा बताते हुए शीघ्र ऑपरेशन के लिए कहा.
वहीं पूरे मामले को लेकर चिकित्सक ने बताया कि व्यक्ति मेरे पास बच्चे को लेकर आया था. जहां जांच रिपोर्ट के आधार पर अपेंडिक्स होने पर मैंने उसे ऑपरेशन करवाने की सलाह दी थी. मेरे पास ऑपरेशन करवाएं यह दबाव नहीं बनाया और मुझे दूसरी जांच रिपोर्ट नहीं दिखाई गई है. मुझे ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है. पूरे मामले में सरकारी अस्पताल के चिकित्सक और निजी जांच सेंटर की एक बड़ी मिलीभगत का खेल सामने आ रहा है.
जानकारों की माने तो जिस जांच सेंटर ने पैसों के लालच में जो गलत रिपोर्ट दी है वह जांच सेंटर शहर के कई बड़े लोगों का है जिन्हें राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है. अब देखना यह है कि पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारी दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते है.