चूरू. सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को एनएच 52 पर रोही खसोली के पास एक ट्रक में 95 कार्टून में ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक ट्रक में अवैध शराब ले जाई जा रही है.
सूचना मिलते ही सदर पुलिस की ओर से जांच शुरू की गई. सदर पुलिस ने मामले में दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गए दोनों ही आरोपी चूरू जिले के हैं. पुलिस ने मोरथल (तारानगर) के राकेश कुमार और निम्बा हमीरवास के सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें : रानीवाड़ा के पूर्व विधायक रतनाराम चौधरी का निधन, 4 बार रहे चुके थे विधायक
जब्त की गई ट्रक में करीब दो हजार चावल के कट्टे थे. हरियाणा निर्मित यह अवैध शराब चावल के कट्टों के बीच में छुपा कर गुजरात ले जाई जा रही थी. यह कार्रवाई एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई. बता दें कि जिला पुलिस की ओर से अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. ज्यादातर शराब हरियाणा निर्मित होती हैं और गुजरात में सप्लाई की जाती हैं. इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है.