सुजानगढ़ (चूरू). शहर के एक मोहल्ले में 9 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया. यह बच्चा अपने माता पिता और दो भाई-बहन के साथ गत14 मई को सूरत से आया था. 17 मई को पूरे परिवार का सैंपल जांच के लिए लिया गए था. वहीं19 मई को रिपोर्ट आई. जिसमे दो बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आई और माता पिता की रिपोर्ट आना बाकी है.
लेकिन, जब तीसरे बच्चे की रिपोर्ट आई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर राजकीय बगड़िया चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. महेश वर्मा, डॉ. दिलीप सोनी, सीआई मनोज कुमार मय जाप्ते के साथ मोहल्ले में पंहुचे और पॉजिटिव आए बच्चे को उसके माता पिता और भाई-बहन सहित एम्बुलेंस से चूरू भेज दिया.
बच्चे के परिवार में उसके दादा-दादी, चाचा, ताऊ और उनके बच्चों सहित कुल 25 सदस्य हैं. जानकारी के अनुसार दो दिन पहले यह परिवार आर के गार्डन स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में पॉजिटिव मिलने वाले युवक के साथ एक बस में सवार होकर सूरत से आए थे. फिलहाल बच्चे का इलाज जारी है