चूरू. जिले में बुधवार को 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. साथ ही राहत की खबर ये है कि 17 मरीज रिकवर भी हुए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 529 से बढ़कर 537 हो गई और एक्टिव केस की संख्या 170 से घटकर 153 हो गई है.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में भतीजे ने अपने ही चाचा की कर दी निर्मम हत्या
चूरू के बीदासर और रतनगढ़ में एक-एक, सरदारशहर में 4 और राजगढ़ में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. साथ ही चूरू ब्लॉक के नाकरासर का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है. वहीं, सरदारशहर के 2, बीदासर का एक, चूरू के 3, रतनगढ़ के 2 और राजगढ़ के 9 व्यक्ति इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. उनकी जांच रिपोर्ट अब कोरोना नेगेटिव आई है.
पढ़ें: सचिन पायलट ने गिर्राज सिंह मलिंगा को भेजा कानूनी नोटिस, सात दिन में मांगा जवाब
वहीं, चूरू में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. साथ ही प्रवासियों पर खास नजर रखी जा रही है. चिकित्सा विभाग जिले में बाहर से आए लोगों और संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों के सैंपल ले रहा है. जिले में अब तक करीब 17 हजार सैंपल लिए गए हैं. जिले के कोरोना मरीजों में अधिकतर प्रवासी हैं. जिले के सरदारशहर, रतनगढ़, सुजानगढ़ और तारानगर ब्लॉक में सबसे ज्यादा संक्रमण प्रवासियों की वजह से ही फैला है. जिले में कोविड-19 से अब तक 5 व्यक्तियों की मौत हुई है.
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 31,599
राजस्थान में बुधवार दोपहर तक 226 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 31,599 हो गई है. साथ ही कोरोना से मौत का आंकड़ा 581 पर पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान में अब तक कुल 12,70,376 सैंपल लिए गए है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 8,129 एक्टिव केस हैं.