चूरू. कोविड 19 के संक्रमण के बीच जिले में दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में प्रवासियों की वजह से कोरोना संक्रमण ना फैले इसलिए चिकित्सा विभाग की टीम लगातार सैंपलिंग कर रही है. अब तक करीब सात हजार प्रवासी आ चुके हैं. एक दिन पहले ही करीब दो हजार लोग जिले में विभिन्न राज्यों से आए थे. इनमें सभी की बीसीएमओ डॉ. एहसान गौरी और डॉ. इमरान गौरी के नेतृत्व में सैंपलिंग कर 170 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
इन 3 तहसीलों में आ रहे हैं प्रवासी
जिला मुख्यालय के साथ ही फिलहाल सुजानगढ़, सरदारशहर और रतनगढ़ तहसील में ज्यादातर प्रवासी आ रहे हैं. जिले के देश के विभिन्न राज्यों में रह रहे प्रवासियों ने बड़ी संख्या में घर लौटने के लिए पंजीयन करवाया है. अभी बसों और निजी वाहनों से ही लोग चूरू आ रहे हैं. ट्रेन का संचालन होने से चूरू आने वाले लोगों की संख्या और बढ़े जाएगी. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से श्रमिकों को लाने के लिए ट्रेन की परमिशन दे दी है. लेकिन, जिले में अभी प्रवासी श्रमिकों को लेकर एक भी ट्रेन नहीं आई है.
पढ़ेंः खाकी को सलाम, महिला हेड कांस्टेबल ने पुलिस जीप में कराई डिलीवरी
ज्यादा प्रवासी महाराष्ट्र और गुजरात से
जिले के सुजानगढ़, रतनगढ़ और सरदारशहर में ज्यादातर प्रवासी महाराष्ट्र और गुजरात से आ रहे हैं. वहीं, ये दोनों ही राज्य कोविड-19 के संक्रमण को लेकर हॉट स्पॉट केंद्र बने हुए हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. जिसकी वजह से डीबी अस्पताल, चार पीएचसी और बस स्टैंड पर सैंपलिंग कराई जा रही है.