चूरू. सीकर जिले के रहने वाले सात युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है, कि सभी युवक दावत से वापस लौट रहे थे. लेकिन सालासर इलाके में NH 58 पर युवकों की कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है.
सीकर जिले के रोल साहब सर गांव के युवक सालासर इलाके में गए थे, इनके साथ फतेहपुर के भी दो युवक शामिल थे. रविवार देर रात किसी दावत से यह वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सालासर टोल नाके के पास फॉर्च्यूनर कार ट्रक से भिड़ गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 7 युवकों की मौत हो गई. जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे सीकर रैफर किया गया है.
सालासर पुलिस के मुताबिक मृतकों में रोल साहब सर गांव का गाजी खान पुत्र रमजान खान, इमरान खान पुत्र नजीर खान, इमरान खान उर्फ गांधी, इकबाल खान और इस्लाम खान शामिल हैं. इसके अलावा फतेहपुर के रफीक और बाबू खान की भी इस हादसे में मौत हो गई.
पढ़ें- चूरू में सड़क हादसे के दौरान 7 लोगों की मौत 1 घायल, गहलोत ने Tweet कर जताया दुख
सभी 30 से 35 साल के
हादसे में जिन युवकों की मौत हुई है, वे सभी युवक 30 से 35 साल की उम्र के हैं और अक्सर साथ ही रहते थे. हादसे में मौत का शिकार हुआ गाजी खान फतेहपुर इलाके में राजनीति में भी सक्रिय था और काफी समय पहले से सर्व समाज नाम का संस्थान भी चलाता था.
चूरू पुलिस कर रही जांच
इस पूरे मामले की जांच शुरू की सालासर थाना पुलिस कर रही है. सूत्रों की मानें तो गाड़ी में हथियार मिलने की बात भी सामने आ रही है. लेकिन पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. पुलिस का कहना है, कि जांच के बाद स्थिति साफ होगी.