ETV Bharat / state

चूरू : सबसे अधिक नोहर में तो सबसे कम रतनगढ़ में हुआ मतदान - Churu

चूरू लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को हुए मतदान का प्रतिशत 65.72 रहा, जो 2014 के लोकसभा चुनाव से मात्र .57 प्रतिशत अधिक है. वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में 65.15 प्रतिशत मतदान हुआ था.

चूरू में हुआ 65. 72 प्रतिशत मतदान, 23 मई को होगा प्रत्याशियों का फैसला
author img

By

Published : May 7, 2019, 2:33 PM IST

चूरू. लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान नोहर में हुआ तो वहीं सबसे कम मतदान रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ. नोहर में 71.82 प्रतिशत मतदान, भादरा में 68.37 सादुलपुर में 66.90 चूरू में 65.88, सरदारशहर में 65.69 तारानगर में 65.42, सुजानगढ़ में 61.4 और रतनगढ़ में 60. 91% मतदान रहा.

चूरू में हुआ 65. 72 प्रतिशत मतदान, 23 मई को होगा प्रत्याशियों का फैसला

वहीं, चूरू के बूथ नंबर 77, 171 पटवार विश्रांति भवन, लालासर भवन में वीवीपैट बदलने के कारण मतदान कुछ समय के लिए बाधित हुआ. कंट्रोल रूम की जानकारी के अनुसार जिले में 18 स्थानों पर वीवीपैट मशीन तकनीकी खामियों के कारण बदलनी पड़ी थी.

मतदान को लेकर दिखा था उत्साह
शादियों के बड़े सावे रमजान के महीने की शुरुआत और गर्मी के मौसम के बाद में भी मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला. इस दौरान बारात रवाना होने से पहले दुल्हे ने मतदान किया. वहीं नव मतदाताओं ने भी अपना वोट दिया.

चूरू. लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान नोहर में हुआ तो वहीं सबसे कम मतदान रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ. नोहर में 71.82 प्रतिशत मतदान, भादरा में 68.37 सादुलपुर में 66.90 चूरू में 65.88, सरदारशहर में 65.69 तारानगर में 65.42, सुजानगढ़ में 61.4 और रतनगढ़ में 60. 91% मतदान रहा.

चूरू में हुआ 65. 72 प्रतिशत मतदान, 23 मई को होगा प्रत्याशियों का फैसला

वहीं, चूरू के बूथ नंबर 77, 171 पटवार विश्रांति भवन, लालासर भवन में वीवीपैट बदलने के कारण मतदान कुछ समय के लिए बाधित हुआ. कंट्रोल रूम की जानकारी के अनुसार जिले में 18 स्थानों पर वीवीपैट मशीन तकनीकी खामियों के कारण बदलनी पड़ी थी.

मतदान को लेकर दिखा था उत्साह
शादियों के बड़े सावे रमजान के महीने की शुरुआत और गर्मी के मौसम के बाद में भी मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला. इस दौरान बारात रवाना होने से पहले दुल्हे ने मतदान किया. वहीं नव मतदाताओं ने भी अपना वोट दिया.

Intro:चूरू। चूरू लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को हुए मतदान का प्रतिशत 65. 72 रहा जो कि 2014 के लोकसभा चुनाव से मात्र .57 प्रतिशत अधिक रहा। 20 14 के लोकसभा चुनाव में 65. 15 प्रतिशत मतदान रहा था । इस बार लोकसभा चुनाव में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से भी 11% कम मतदान रहा। पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में 75% से अधिक मतदान हुआ लेकिन लोकसभा में यह मतदान घट गया। चूरू लोकसभा क्षेत्र में भाजपा कांग्रेस बसपा सीपीआईएम के प्रत्याशियों सहित कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कौन जीतेगा इसके भाग्य का फैसला 23 मई को चुनाव परिणाम के बाद होगा।



Body:लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान नोहर में हुआ तो वही सबसे कम मतदान रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। नोहर में 71. 82 प्रतिशत मतदान , भादरा में 68.37 सादुलपुर में 66.90 चूरू में 65.88 , सरदारशहर में 65. 69 तारानगर में 65 . 42, सुजानगढ़ में 61. 4 और रतनगढ़ में 60. 91% मतदान रहा.


Conclusion:चूरू के बूथ नंबर 77, 171 पटवार विश्रांति भवन , लालासर भवन में वीवीपीएट बदलने के कारण मतदान कुछ समय के लिए बाधित हुआ। कंट्रोल रूम की जानकारी के अनुसार जिले में 18 स्थानों पर वीवीपीएट मशीन तकनीकी खामी के कारण बदलनी पड़ी।
मतदान को लेकर उत्साह
शादियों के बड़े सावे रमजान के महीने की शुरुआत और गर्मी के मौसम के बाद में भी मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह रहा। यही वजह रही कि मतदान 2014 से अधिक हुआ कुछ दुल्हों ने ने बारात रवाना होने से पहले मतदान किया वहीं नव मतदाताओं ने भी अपना वोट दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.