चूरू. जिले में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. यहां शनिवार को भी रतनगढ़ में एक और सरदारशहर में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पॉजिटिव मिले ये चारों लोग प्रवासी हैं, जो पहले से ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे.
रतनगढ़ में पॉजिटिव मिला युवक चेन्नई से आया था. राहत की खबर ये है कि, युवक घर नहीं जाकर सीधा अस्पताल गया था. जहां से सैंपलिंग के बाद उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. वहीं, सरदारशहर में पॉजिटिव मिले तीनों व्यक्ति पुणे से सरदारशहर आए थे. इन तीनों को भी सरदारशहर पहुंचते ही चिकित्सा विभाग की टीम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया था. ऐसे में इन लोगों से सामुदायिक संक्रमण का खतरा नहीं है.
जिले में कुल पॉजिटिव 68...
इन 4 लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 68 पर पहुंच गया है. हालांकि इनमें से 30 व्यक्ति अब तक ठीक भी हो गए हैं. वहीं, एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. कोविड 19 को नियंत्रित करने के लिए अब चिकित्सा विभाग स्क्रिनिंग और सैंपलिंग को बढ़ा रहा है. खासकर प्रवासियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. जिले में अब तक करीब 4 हजार 800 व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है.
पढ़ेंः स्पेशल: कोटा में हर चौथे संक्रमित बुजुर्ग की जान ले रहा है कोरोना
तारानगर के अलावा सब जगह मिले संक्रमित...
जिले में तारानगर को छोड़कर सभी ब्लॉक में कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, राजगढ़ में भी कोरोना का कम असर देखने को मिला. यहां, अब तक सिर्फ एक व्यक्ति ही पॉजिटिव मिला है.