ETV Bharat / state

चूरू में 4 नए कोरोना मरीज आए सामने, पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 181

चूरू में गुरुवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 181 हो गई है. गौरतलब है कि बुधवार को भी यहां एक ही दिन में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

चूरू न्यूज़, orona Patients in Churu
चूरू में गुरुवार को भी मिले कोरोना मरीज
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 2:18 AM IST

चूरू. जिले में गुरुवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से 3 सरदारशहर और एक चूरू जिला मुख्यालय का रहने वाला है. ये चारों कोरोना मरीज प्रवासी हैं. इन नए मरीजों के सामने आने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 181 हो गई है.

पढ़ें: चाकसू: शिवदासपुरा में 25 साल के युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

जिले में लगातार सामने आ रहे कोरोना मरीजों के चलते जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट पर है. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग लगातार जिले में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार थामने का प्रयास कर रहा है. यहां उपखंड स्तर पर बीसीएमओ ने कमान संभाल रखी है. वहीं, सीएमएचओ पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

जिला कलेक्टर संदेश नायक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर उनसे हालातों को समझ रहे हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कोविड केयर सेंटर में आईसीएमआर की गाइडलाइंस के अनुरूप इलाज किया जा रहा है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आर्युवेदिक काढ़े का भी सहारा लिया जा रहा है.

पढ़ें: डिबेट में की गई टिप्पणी जानबूझकर अदालत की अवमानना नहीं : HC

गौरतलब है कि बुधवार को भी यहां एक ही दिन में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं, 20 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. चूरू में सामने आए कोरोना मरीजों में ज्यादा संख्या प्रवासियों की है. ये प्रवासी दिल्ली, मुंबई और सूरत से लौटे हैं.

चूरू. जिले में गुरुवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से 3 सरदारशहर और एक चूरू जिला मुख्यालय का रहने वाला है. ये चारों कोरोना मरीज प्रवासी हैं. इन नए मरीजों के सामने आने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 181 हो गई है.

पढ़ें: चाकसू: शिवदासपुरा में 25 साल के युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

जिले में लगातार सामने आ रहे कोरोना मरीजों के चलते जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट पर है. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग लगातार जिले में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार थामने का प्रयास कर रहा है. यहां उपखंड स्तर पर बीसीएमओ ने कमान संभाल रखी है. वहीं, सीएमएचओ पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

जिला कलेक्टर संदेश नायक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर उनसे हालातों को समझ रहे हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कोविड केयर सेंटर में आईसीएमआर की गाइडलाइंस के अनुरूप इलाज किया जा रहा है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आर्युवेदिक काढ़े का भी सहारा लिया जा रहा है.

पढ़ें: डिबेट में की गई टिप्पणी जानबूझकर अदालत की अवमानना नहीं : HC

गौरतलब है कि बुधवार को भी यहां एक ही दिन में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं, 20 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. चूरू में सामने आए कोरोना मरीजों में ज्यादा संख्या प्रवासियों की है. ये प्रवासी दिल्ली, मुंबई और सूरत से लौटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.