ETV Bharat / state

चूरू: अलग-अलग दो हादसों में रतनगढ़ राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टर समेत 3 की मौत

चूरू के रतनगढ़ इलाके में मंगलवार देर रात अलग-अलग दो सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई. एक दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य हादसे में रतनगढ़ राजकीय चिकित्सालय के एक डॉक्टर की भी जान चली गई.

चूरू में सड़क हादसा, रतनगढ़ रोड एक्सीडेंट, Ratangarh Road Accident
सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 9:17 AM IST

रतनगढ़ (चूरू). जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में मंगवा देर रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. इनमें से दो व्यक्ति यूपी के रहने वाले थे. एक रतनगढ़ चिकित्सालय का चिकित्सक था.

चूरू में सड़क हादसा, रतनगढ़ रोड एक्सीडेंट, Ratangarh Road Accident
सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार देर रात मेघा हाइवे पर मालासर और गोगासर के बीच एक ट्रेलर और बोलेरो गाड़ी की भिड़ंत हो गई. बोलेरो गाड़ी में 2 व्यक्ति सवार थे, हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बोलेरो गाड़ी रतनगढ़ से हनुमानगढ़ की तरफ जा रही थी. ट्रेलर में राखी भरी हुई है, वह हनुमानगढ़ से अजमेर की ओर जा रहा था. ओवरटेक करते समय करीब 12 बजे यह हादसा हो गया.

बता दें कि मृतक दोनों ही व्यक्ति यूपी के रहने वाले थे. दोनों भारतमाता प्रोजेक्ट में प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी थे. दोनों की उम्र करीब 30 वर्ष के बीच है, एक का नाम नवनीत मिश्रा है, जो कि बनारस का रहने वाला है. वहीं दूसरे व्यक्ति का नाम भीम दास बताया जा रहा है, वह उत्तर प्रदेश के जैतपुर का निवासी है.

ये पढ़ें: धौलपुर: आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, 10 से अधिक लोग घायल, 2 की हालत नाजुक

वहीं NH 11 पर हुए दूसरे सड़क हादसे में रतनगढ़ राजकीय चिकित्सालय में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र कुलहरी की मौत हो गई. राजेन्द्र कुलहरी करीब 1 बजे रतनगढ़ से बीकानेर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जिससे डॉ. कुलहरी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने तीनों मृतकों के शव रतनगढ़ राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. बुधवार को परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

रतनगढ़ (चूरू). जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में मंगवा देर रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. इनमें से दो व्यक्ति यूपी के रहने वाले थे. एक रतनगढ़ चिकित्सालय का चिकित्सक था.

चूरू में सड़क हादसा, रतनगढ़ रोड एक्सीडेंट, Ratangarh Road Accident
सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार देर रात मेघा हाइवे पर मालासर और गोगासर के बीच एक ट्रेलर और बोलेरो गाड़ी की भिड़ंत हो गई. बोलेरो गाड़ी में 2 व्यक्ति सवार थे, हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बोलेरो गाड़ी रतनगढ़ से हनुमानगढ़ की तरफ जा रही थी. ट्रेलर में राखी भरी हुई है, वह हनुमानगढ़ से अजमेर की ओर जा रहा था. ओवरटेक करते समय करीब 12 बजे यह हादसा हो गया.

बता दें कि मृतक दोनों ही व्यक्ति यूपी के रहने वाले थे. दोनों भारतमाता प्रोजेक्ट में प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी थे. दोनों की उम्र करीब 30 वर्ष के बीच है, एक का नाम नवनीत मिश्रा है, जो कि बनारस का रहने वाला है. वहीं दूसरे व्यक्ति का नाम भीम दास बताया जा रहा है, वह उत्तर प्रदेश के जैतपुर का निवासी है.

ये पढ़ें: धौलपुर: आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, 10 से अधिक लोग घायल, 2 की हालत नाजुक

वहीं NH 11 पर हुए दूसरे सड़क हादसे में रतनगढ़ राजकीय चिकित्सालय में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र कुलहरी की मौत हो गई. राजेन्द्र कुलहरी करीब 1 बजे रतनगढ़ से बीकानेर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जिससे डॉ. कुलहरी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने तीनों मृतकों के शव रतनगढ़ राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. बुधवार को परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.