तारानगर (चूरू). कोरोना संक्रमण का मामले दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले के तारानगर शहर में मंगलवार को 3 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, जिनमें वार्ड नं. 19 से दो महिलाएं और एक पॉजिटिव केस वार्ड नं. 4 से हैं. इन तीन नए मरीजों के मिलने से तारानगर तहसील में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हो गई है.
वार्ड नं. 19 पॉजिटिव आई दोनों महिलाएं रिश्ते में सास बहू हैं जो हाल ही में जयपुर से तारानगर पहुंची थी. इन दोनों महिलाओं को टैगोर स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया था. वहीं, वार्ड 4 निवासी युवक को मॉडर्न स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. तीनों कोरोना पॉजिटिव आए लोगों को चूरू भिजवाया गया है. तारानगर क्षेत्र में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ती जा रही है जो पूरे क्षेत्र के लिये चिन्ता का विषय बनता जा रहा है.
बीसीएमओ डॉ. अखिलेश शर्मा ने बताया कि वार्ड नं. 19 और वार्ड नं. 4 में दो महिला और एक पुरूष की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. 5 व 6 जून को उन तीनों की सैंपलिंग की गई थी. जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है. तीनों को उपचार के लिए चूरू भिजवाया गया है, साथ ही उनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री तैयार की जा रही है. सीएचसी प्रभारी डॉ. देवीलाल जोशी ने बताया कि दोनों वार्डों को सीज किया जाएगा और उनके परिवार के सदस्यों की जांच करवाई जाएगी.