ETV Bharat / state

चूरू: अब गर्मी ने उड़ाई रातों की नींद, 32.7 डिग्री पर पहुंचा न्यूनतम तापमान - चूरू मौसम की खबर

चूरू में भीषण गर्मी के कहर के बीच नौतपा के चौथे दिन सूर्य के तेवर कुछ नरम दिखे. वहीं यहां की रातें भी अब असहज होने लगी हैं. यहां न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी हई है. हालांकि गुरुवार को बुधवार की तुलना अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32.7 डिग्री दर्ज किया गया.

Churu Temperature, चूरू मौसम की खबर, Churu Weather News
न्यूनतम तापमान बढ़ा
author img

By

Published : May 28, 2020, 11:18 PM IST

चूरू. जनपद के लोगों को अब तक सूर्य की तपिश का सामना करना पड़ रहा था. यहां भीषण गर्मी ने दिन में इस कदर तांडव मचा रखा है कि, उससे लोग पहले ही सहमे हुए हैं. वहीं अब आमजन की रातों की नींद में खलल पड़ने वाली है. यहां अब दिन तो दिन, रात को भी चैन नहीं मिलने वाला. चूरू के न्यूनतम तापमान में 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसके बाद से लोगों के होश उड़े हुए हैं. हालांकि गुरुवार को बुधवार की तुलना में अंचल के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. फिर भी लोगों की हालत खराब है.

न्यूनतम तापमान बढ़ा

बता दें कि इंसान जैसे-तैसे इस प्रचंड गर्मी का सामना कर रहा है. अब रात को पड़ने वाली इस गर्मी ने बेचैनी बढ़ा दी. आसमान से बरसते अंगारों के बीच यहां कूलर पंखे पहले ही राहत नहीं दे रहे. दिन और रात के घटते बढ़ते तापमान ने आमजन को परेशानी में डाल दिया है. नगर परिषद यहां सड़कों पर पानी का छिड़काव कर रहा है.

ये पढ़ें: SHO आत्महत्या मामलाः SOG की टीम पहुंची सादुलपुर, आत्महत्या मामले में जुटाई जानकारी

बता दें कि पिछले साल जून माह में गर्मी ने यहां तेवर दिखाए थे, वहीं इस बार यहां मई महीने में ही तापमान दो बार अर्द्धशतक लगा चुका है. गुरुवार को यहां का अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान यहां 32.7 डिग्री दर्ज किया गया है. जो न्यूनतम इस सीजन का सबसे अधिक है.

चूरू. जनपद के लोगों को अब तक सूर्य की तपिश का सामना करना पड़ रहा था. यहां भीषण गर्मी ने दिन में इस कदर तांडव मचा रखा है कि, उससे लोग पहले ही सहमे हुए हैं. वहीं अब आमजन की रातों की नींद में खलल पड़ने वाली है. यहां अब दिन तो दिन, रात को भी चैन नहीं मिलने वाला. चूरू के न्यूनतम तापमान में 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसके बाद से लोगों के होश उड़े हुए हैं. हालांकि गुरुवार को बुधवार की तुलना में अंचल के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. फिर भी लोगों की हालत खराब है.

न्यूनतम तापमान बढ़ा

बता दें कि इंसान जैसे-तैसे इस प्रचंड गर्मी का सामना कर रहा है. अब रात को पड़ने वाली इस गर्मी ने बेचैनी बढ़ा दी. आसमान से बरसते अंगारों के बीच यहां कूलर पंखे पहले ही राहत नहीं दे रहे. दिन और रात के घटते बढ़ते तापमान ने आमजन को परेशानी में डाल दिया है. नगर परिषद यहां सड़कों पर पानी का छिड़काव कर रहा है.

ये पढ़ें: SHO आत्महत्या मामलाः SOG की टीम पहुंची सादुलपुर, आत्महत्या मामले में जुटाई जानकारी

बता दें कि पिछले साल जून माह में गर्मी ने यहां तेवर दिखाए थे, वहीं इस बार यहां मई महीने में ही तापमान दो बार अर्द्धशतक लगा चुका है. गुरुवार को यहां का अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान यहां 32.7 डिग्री दर्ज किया गया है. जो न्यूनतम इस सीजन का सबसे अधिक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.