तारानगर (चूरू). तोगावास गांव में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक लोक परिवहन बस और ट्रक में टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 11 लोग घायल हो गए हैं.
भालेरी थाने के एएसआई विजेंदर सिंह से मिली जानकारी अनुसार तोगावास गांव में ईंटों से भरा ट्रक खड़ी था. तारानगर की तरफ से आ रही बस ने ट्रक को टक्कर मार दी. जिसमें बस चालक और बस की केबिन में बैठा राजस्थान रोडवेज के परिचालक की मौत हो गई. हादसे में लगभग 11 घायल हो गए. घायलों को भालेरी सीएचसी में भर्ती करवाया गया और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए तारानगर के मोर्चरी में रखवाया गया.
यह भी पढ़ें. भरतपुर शराब दुखांतिका: अब जागा प्रशासन, 9 भट्ठियां तोड़ 9,920 लीटर वाश नष्ट, 5 गिरफ्तार
स्थानीय लोगों का कहना है कि कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है. कोहरे के कारण बस चालक को ट्रक नहीं दिखा और बस ट्रक में जा लगी. जिसके कारण यह हादसा हुआ है. उधर हादसे की खबर मिलते ही रोडवेज बसों के कर्मचारी अस्पताल में इकट्ठे होने शुरू हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और ट्रक में भरी ईंटे दूर तक बिखर गई.
जानकारी अनुसार दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाला रोडवेज बस का परिचालक सरदारशहर डिपो में कार्यरत था और परिचालक के तीन भाई थे, जिनमें से दो भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी थी.