चूरू. जिले में कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 16 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं, जबकि 20 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. बुधवार को आए नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा बढ़कर 177 पर पहुंच गया है. सीएमएचओ डॉ. भंवर लाल सर्वा ने बताया कि बुधवार को जिले की सुजानगढ़ तहसील में स्थित बीसीएमओ दफ्तर के 2 कर्मचारियों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें- कोरोना की जद में राजस्थान, बुधवार को 355 नए केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 11,600
चूरू शहर में पॉजिटिव आया युवक भरतपुर से आया था. इसी तरह तारानगर तहसील के साहवा का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है, जो पुणे से लौटा था. बिदासर के वार्ड संख्या 16 के एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है, जो जयपुर से आया था, तो वहीं रतनगढ़ के 2 व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं, जो मुंबई से लौटे थे.
जानकारी के अनुसार चूरू में पॉजिटिव पाया गया एक युवक निकटवर्ती गांव लालासर का है, जो सूरत से लौटा था. चूरु तहसील का ही एक अन्य व्यक्ति पॉजिटिव आया है, जो रतननगर का है. वह जयपुर से आया था. साथ ही 4 व्यक्ति सरदारशहर के पॉजिटिव आए हैं, जिनमें एक व्यक्ति पाटमदेसर का है, जो मुंबई से लौटा था, 2 व्यक्ति सरदारशहर शहर के वार्ड संख्या 12 से हैं, जो महाराष्ट्र से लौटे थे और एक व्यक्ति बिल्लुबास का है, जो दिल्ली से लौटा था.
यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा: परिवार के सामूहिक आत्महत्या मामले में पत्नी ने भी तोड़ा दम, बेटे का इलाज जारी
वहीं चूरू के निकटवर्ती गांव घंटेल का एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है, जो कुवैत से यहां आया था. साथ ही बिनासर के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो आंध्रप्रदेश से लौटा था.