चूरू. जिले के सदर थाना अंतर्गत एक गांव में 13 वर्षीय नाबालिग बालिका से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में खुलासा तब हुआ जब नाबालिग के मामा ने अलमारी में रखे अपने पैसे सम्भाले. इसके बाद पीड़िता ने अपनी आपबीती बताई. इसके बाद पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाने में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो की धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का पुलिस ने राजकीय भरतिया अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से मेडिकल करवाया है.
दरअसल, नाबालिग बालिका को ब्लैकमेल कर उसके साथ दरिदंगी की गई. इसके साथ ही पीड़िता को उसी के घर में चोरी करने के लिए मजबूर भी किया गया था. दर्ज मामले के अनुसार, पीड़िता अपनी नानी के यहां आई हुई थी. लेकिन बीच में ही लॉकडाउन होने के कारण वह अपने घर नहीं जा सकी. इस दौरान जब उसके ननिहाल में उसके मामा घर से बाहर कहीं गए हुए थे तब वह और उसकी नानी घर में मौजूद थी. इसी दौरान मोहल्ले का एक आरोपी आया और उसके साथ अश्लील हरकत कर फोटो खींच लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी.
इसके साथ ही आरोपी युवक ने फोटो डिलीट करने की एवज में पीड़िता से 5 हजार रुपए मांगे और उसे अपने घर बुलाया, जिसके बाद नाबालिग ने मजबूरी में अपने मामा की अलमारी से पैसे चोरी किए और जब आरोपी ने रुपए लेने के लिए उसे बुलाया, तब पीड़िता आरोपी के बताए स्थान पर पहुंची. इस दौरान मौके पर पहले से ही आरोपी सहित चार युवक मौजूद थे, जिन्होंने पीड़िता से रुपए छीन कर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके साथ मारपीट भी की. इसके अगले दिन मुख्य आरोपी ने फोन कर पीड़िता को कहा कि दुष्कर्म का वीडियो और फोटो बना लिया गया है, अगर नहीं आई तो इन्हें वायरल कर दूंगा.
पीड़िता का आरोप है कि वहां पहले से मौजूद युवकों ने अश्लील फोटो-वीडियो दिखाकर डिलीट कर दिया और वह जब लौटने लगी तो 6 जनों ने उसके साथ में जबरदस्ती दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के मामा को घर में रखें पांच हजार रुपए नहीं मिले. इस पर जब उन्होंने नाबालिग को डरा-धमका कर पूछताछ की तो उसने अपनी आपबीती बताई, जिसके बाद पीड़िता के परिजन उसे अपने साथ महिला थाना ले गए और 5 नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.