ETV Bharat / state

चूरू में 1158 पेटी अवैध शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - छतीसगढ़ निर्मित 1158 पेटी अंग्रेजी शराब

चूरू में एनएच 52 पर रतननगर थाना पुलिस ने रविवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हैं. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब से भरे ट्रक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, जब्त की गई ट्रक से 1158 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की भरी थी. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही हैं.

चूरू की खबर, churu news
चूरू में 1158 पेटी अवैध शराब बरामद
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 10:39 PM IST

चूरू. जिले की निकटवर्ती रतननगर थाना पुलिस ने एसपी की ओर से चलाए गए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए एक बड़ी कारवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान नाकेबंदी करते हुए अवैध शराब से भरी हुई एक ट्रक को जब्त करते हुए एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया हैं. बताया जा रहा है कि जब्त की गई ये अवैध शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी.

चूरू में 1158 पेटी अवैध शराब बरामद

इस दौरान जब्त की गई ट्रक में से छतीसगढ़ निर्मित 1158 पेटी अंग्रेजी शराब भरी थी, जिसकी बाजार कीमत 55 से 60 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, गिरफ्तार आरोपी जिले की सादुलपुर तहसील के हमीरवास थाना अंतर्गत गांव मौजी की ढाणी का निवासी है, जिसका नाम रवि बताया जा रहा है.

पढ़ें- चूरूः सेनानियों के सम्मान में एक साथ बजे ताली, थाली, घंटी और शंख

एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही नशे के सौदागरों के गिरोह के चेन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही कहा कि इसके पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है.

चूरू. जिले की निकटवर्ती रतननगर थाना पुलिस ने एसपी की ओर से चलाए गए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए एक बड़ी कारवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान नाकेबंदी करते हुए अवैध शराब से भरी हुई एक ट्रक को जब्त करते हुए एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया हैं. बताया जा रहा है कि जब्त की गई ये अवैध शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी.

चूरू में 1158 पेटी अवैध शराब बरामद

इस दौरान जब्त की गई ट्रक में से छतीसगढ़ निर्मित 1158 पेटी अंग्रेजी शराब भरी थी, जिसकी बाजार कीमत 55 से 60 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, गिरफ्तार आरोपी जिले की सादुलपुर तहसील के हमीरवास थाना अंतर्गत गांव मौजी की ढाणी का निवासी है, जिसका नाम रवि बताया जा रहा है.

पढ़ें- चूरूः सेनानियों के सम्मान में एक साथ बजे ताली, थाली, घंटी और शंख

एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही नशे के सौदागरों के गिरोह के चेन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही कहा कि इसके पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.