चूरू. कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है. जिले में विदेशों से आए 1083 व्यक्ति अभी होम आइसोलेशन में है. यह सभी व्यक्ति चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विशेष निगरानी में है. हालांकि जिले के लिए खुशी की बात यह है कि अभी तक एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव नहीं पाया गया है.
पिछले चार-पांच दिन में 6 लोगों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. इसी बीच भीलवाड़ा से आकर चूरू के डीबी राजकीय अस्पताल में भर्ती हुए दो लोगों की जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. जिला कलेक्टर संदेश नायक के नेतृत्व में जिले में ब्लाक और ग्राम स्तरीय समितियां गठित की गई है. समितियों की ओर से विशेष निगरानी की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग इस तरह है अलर्ट मोड पर
जिला कलेक्टर के नेतृत्व में गठित की गई ब्लाक और ग्राम स्तरीय समितियों और चिकित्सा विभाग की ओर से जहां कोरोना वायरस संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी की जा रही है. वहीं इन समितियों की ओर से आम लोगों से अपील भी की जा रही है कि जिले में पिछले 14 दिन में कोई व्यक्ति विदेश से लौटा है, तो उसकी सूचना प्रशासन को भिजवाए.
पढ़ें- लॉकडाउन: जयपुर में खाद्य सामग्री की आपूर्ति में नहीं हो कोई दिक्कत, बनाया मास्टर प्लान
कोरोना वायरस को लेकर जिला स्तर पर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है. जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संदिग्ध लोगों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए लोगों को पाबंद भी किया जा रहा है. इसी के साथ ही बीट कांस्टेबल को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ब्लॉक वार स्वास्थ विभाग की निगरानी में व्यक्ति
जिले में सुजानगढ़ में 256, सरदारशहर में 63, रतनगढ़ में 248, तारानगर में 70, राजगढ़ में 140, बीदासर में 67 और चूरू ब्लॉक में 239 लोग स्वास्थ्य विभाग की विशेष निगरानी में है.