चूरू. जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से शनिवार को कुछ लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई, जिसमें जिले के 10 और लोग पॉजिटिव आए हैं. जबकि 6 लोग अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं. इसको लेकर अब तक कुल 203 रिकवर हो गए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना का कुल आंकड़ा 302 पर पहुंच गया है.
सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि पॉजिटिव आए इन 10 लोगों में 8 प्रवासी हैं, जो अन्य राज्यों से यहां आए थे. वहीं, 2 स्थानीय लोग हैं. इनमें सरदारशहर के 6, तारानगर से एक, चूरू शहर के 2 और रतनगढ़ का एक कोरोना पॉजिटिव आया है.
पढ़ें- चूरू: SI सहित 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का मामला, तस्करों से खाकी का गठजोड़
बता दें कि पटना से आए रतनगढ़ के वार्ड नं. 3 का 25 वर्षीय युवक, कर्नाटक एवं अहमदाबाद से आए गांव फोगा के 2 पॉजिटिव, बंधनाऊ गांव के 2 लोग पॉजिटिव आए है. ये दोनों पॉजिटिव पहले संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे. इसी प्रकार दिल्ली से आया भालेरी गांव का 25 वर्षीय व्यक्ति, चूरू शहर के वार्ड नं. 14 के 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही सरदारशहर के नयासर एवं करणसर गांव से भी 2 लोग पॉजिटिव पाए गए.
6 पॉजिटिव से हुए नेगिटिव
वहीं, पहले के 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच रिपोर्ट अब नेगेटिव आ चुकी है. इसमें बिदासर के वार्ड नं. 20 का एक, रतननगर का एक, बाडसर एवं सुजानगढ़ के 2, सुजानगढ़ के वार्ड नं. 34 का एक और छापर के वार्ड नं. 4 का एक व्यक्ति शामिल है, जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव से अब नेगेटिव हो चुकी है.