चितौड़गढ़. जिले में गत दिनों सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी. उसी युवक को ग्रामीणों ने अफीम के खेत से डोडे चुराते हुए (Youth caught stealing doda in Chittorgarh) पकड़ा. जब उसे लेकर ग्रामीण थाने पहुंचे, तो पुलिस भी चौंक गई. पुलिस जांच कर रही है कि हादसे में किस युवक की मौत हुई थी. उसकी शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं.
चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के सदर थाना क्षेत्र में भीलवाड़ा हाइवे पर गत 19 मार्च को एक सड़क हादसा हुआ था. इसमें मृतक की पहचान सतपुड़ा ग्राम पंचायत के डोरिया गांव निवासी रविंद्रसिंह के रूप में की गई थी. परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार भी कर दिया था. चित्तौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक बुद्धराज टांक ने मामले में जांच शुरू होने की पुष्टि की है. इस मामले में भदेसर थाना पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं. भदेसर क्षेत्र में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस युवक की दुर्घटना में मौत बताई गई थी, उसे एक खेत में अफीम के डोडे चुराते हुए लोगों ने पकड़ा और पुलिस के पास पहुंचे.
पढ़ें: एमपी : कोरोना मरीज की तीन बार मौत, दो बार जिंदा निकला, तीसरी बार सच हुई घोषणा
लेकिन घटनाक्रम को लंबा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचना नहीं दी. ना ही इस मामले में भदेसर क्षेत्र में किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई होने की जानकारी सामने आई है. चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपित युवक से सदर थाने पर पूछताछ जारी है. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच चित्तौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक को सौंपी है. इस पर पुलिस उप अधीक्षक सदर थाने पहुंचे और आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस उप अधीक्षक ने उस जगह का भी मौका-मुआयना किया जहां युवक का शव मिला था. इस दौरान सदर थानाधिकारी हरेन्द्रसिंह सौदा भी साथ थे.